Tuesday, July 22, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशभंडारे में गए दो बच्चों की डूबने से मौत: सीधी के...

भंडारे में गए दो बच्चों की डूबने से मौत: सीधी के अलोप माता मंदिर के पास हुआ हादसा, खेत में भरे पानी में नहाने चले गए थे – Sidhi News


दोनों बच्चे मंदिर में होने वाले भंडारे के चलते आज स्कूल नहीं गए थे।

सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र के ग्राम मेडरा में दो बच्चों की खेत में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई। बच्चे अलोप माता मंदिर में आयोजित भंडारे में प्रसाद लेने गए थे। मृतक बच्चों की पहचान 6 वर्षीय आयुष पाल और 7 वर्षीय अजय पाल के रूप में हुई है।

.

घटना मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे की है। मंदिर में भंडारे का आयोजन था। कई बच्चे प्रसाद लेने पहुंचे थे। इसी दौरान चार बच्चे पास के खेत में भरे पानी में नहाने चले गए। आयुष और अजय गहरे पानी में चले गए। इन्हें डूबता देख साथ के बच्चों ने मदद के लिए आवाज लगाई। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

घटना की जानकारी लगते ही मृतक आयुष के घर पहुंची महिलाएं।

भंडारे की वजह से नहीं गए स्कूल

मृतक आयुष के पिता राजबहोर पाल ने बताया कि भंडारे के कारण उनका बेटा स्कूल नहीं गया था। वह अन्य बच्चों के साथ मंदिर गया था। बेटे के देर तक घर न लौटने पर उन्हें चिंता हुई।

थाना प्रभारी विशाल शर्मा के अनुसार, जहां बच्चे डूबे वह एक खेत था जो बारिश के कारण तालाब में बदल गया था। बच्चों को तैरना नहीं आता था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments