Monday, November 3, 2025
Homeबॉलीवुडभरत तख्तानी को ‘मोटापे’ से थी दिक्कत, कॉम्प्रोमाइज करने पर भी टूटा...

भरत तख्तानी को ‘मोटापे’ से थी दिक्कत, कॉम्प्रोमाइज करने पर भी टूटा ईशा देओल का रिश्ता? मां की नसीहत भी नहीं आई काम


Last Updated:

ईशा देओल ने पिछले साल पति भरत तख्तानी से तलाक लिया. कपल ने 11 साल की शादी के बाद अपनी राहें अलग कर लीं. ईशा से तलाक के एक साल के अंदर ही भरत को नया प्यार मिल गया है. उन्होंने हाल ही में अपनी मिस्ट्री गर्ल का पर…और पढ़ें

भरत तख्तानी को ‘मोटापे’ से थी दिक्कत, कॉम्प्रोमाइज करने पर भी टूटा रिश्तासाल 2024 में ईशा देओल और भरत तख्तानी ने 11 साल की शादी के बाद तलाक ले लिया.
नई दिल्ली. हेमा मालिनी धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल का पिछले साल पति भरत तख्तानी से तलाक हो गया. 12 साल की शादी के बाद कपल ने अपना रिश्ता तोड़ लिया और अब एक्ट्रेस के एक्स हस्बैंड अपनी लव लाइफ की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बीते दिनों भरत तख्तानी ने अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. ईशा देओल से तलाक के एक साल बाद ही भरत की जिंदगी में नए प्यार ने दस्तक दे दी है. उनके लेटेस्ट पोस्ट से कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद वो जल्द ही अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग परिणय सूत्र में बंध सकते हैं.

भरत तख्तानी ने मिस्ट्री गर्ल मेघना लघानी के साथ लवी-डबी फोटो शेयर की थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है. इस बीच हेमा मालिनी के एक्स-दामाद के कई बयान भी काफी वयारल हो रहे हैं. शादी के तुरंत बाद फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में ईशा देओल और भरत तख्तानी ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात की थी. ‘धूम’ एक्ट्रेस ने कहा था कि भरत तख्तानी से शादी के बाद उन्हें हेमा मालिनी की फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ के ससुराल जैसा महसूस हो रहा था.

हेमा मालिनी ने ईशा देओल को अच्छी पत्नी बनने की दी थी नसीहत

ईशा ने बताया था कि वो भरत के घर की पहली बहू थीं और उनके पूरे घर में इससे पहले कोई बहू नहीं थी. अपने पति के बारे में बात करते हुए ईशा ने कहा था कि वो नहीं चाहते थे कि शादी के बाद वो मोटी हों या उनका वजन थोड़ा भी बढ़े. इसकी वजह से उन्होंने योगा क्लास जॉइन करने का फैसला किया था. इसी बातचीत में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उनकी मां हेमा मालिनी भी चाहती थीं कि वो एक अच्छी पत्नी बनें और उन्होंने एक अच्छी पत्नी बनने के लिए उन्हें सलाह भी दी थी.

ईशा देओल ने भरत के लिए किया था कॉम्प्रोमाइज

स्टारकिड के मुताबिक उनकी मां और दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने उन्हें सलाह दी थी कि एक अच्छी पत्नी की तरह उन्हें उनके पति से पहले उठना चाहिए, उनके लिए खाना बनाना चाहिए और अपनी सास का ध्यान रखना चाहिए. भरत ने ईशा के बारे में बात करते हुए बताया था कि उनकी पत्नी ने उनके लिए और उन्हें खुश करने के लिए घर के सभी काम-काज सीखे थे वरना उन्हें चाय तक बनानी नहीं आती थी.

भरत तख्तानी ने ईशा देओल को बताया था ‘घरेलू’

घर में बड़ा होने के नाते ईशा हमेशा से जिम्मादी उठाते आई थीं जिस वजह से वो खुद को घर का बेटा मानती थी, लेकिन भरत तख्तानी अपनी पत्नी को घरेलू मानते थे. उन्होंने इसी इंटरव्यू में कहा था कि ईशा को उन्हें खुश करने के सारे तरीके मालूम हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

भरत तख्तानी को ‘मोटापे’ से थी दिक्कत, कॉम्प्रोमाइज करने पर भी टूटा रिश्ता



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments