Last Updated:
ईशा देओल ने पिछले साल पति भरत तख्तानी से तलाक लिया. कपल ने 11 साल की शादी के बाद अपनी राहें अलग कर लीं. ईशा से तलाक के एक साल के अंदर ही भरत को नया प्यार मिल गया है. उन्होंने हाल ही में अपनी मिस्ट्री गर्ल का पर…और पढ़ें
साल 2024 में ईशा देओल और भरत तख्तानी ने 11 साल की शादी के बाद तलाक ले लिया.भरत तख्तानी ने मिस्ट्री गर्ल मेघना लघानी के साथ लवी-डबी फोटो शेयर की थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है. इस बीच हेमा मालिनी के एक्स-दामाद के कई बयान भी काफी वयारल हो रहे हैं. शादी के तुरंत बाद फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में ईशा देओल और भरत तख्तानी ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात की थी. ‘धूम’ एक्ट्रेस ने कहा था कि भरत तख्तानी से शादी के बाद उन्हें हेमा मालिनी की फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ के ससुराल जैसा महसूस हो रहा था.
हेमा मालिनी ने ईशा देओल को अच्छी पत्नी बनने की दी थी नसीहत
ईशा देओल ने भरत के लिए किया था कॉम्प्रोमाइज
भरत तख्तानी ने ईशा देओल को बताया था ‘घरेलू’
घर में बड़ा होने के नाते ईशा हमेशा से जिम्मादी उठाते आई थीं जिस वजह से वो खुद को घर का बेटा मानती थी, लेकिन भरत तख्तानी अपनी पत्नी को घरेलू मानते थे. उन्होंने इसी इंटरव्यू में कहा था कि ईशा को उन्हें खुश करने के सारे तरीके मालूम हैं.

