लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर भागलपुर के बाजारों में रौनक बढ़ गई है। रविवार को भी सुबह से बाजारों में खरीदारी को लेकर जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है। गंगा घाटों की सजावट के साथ ही लोग पूजा के सामान खरीदने में जुटे हैं। इस दौरान रोजमर्रा के सामान से ले
.
केला और नारियल के दाम में बढ़ोतरी
छठ में सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाले केले के दाम इस बार बढ़ गए हैं। पहले केले की कीमत 15 से 20 रुपए दर्जन थी, जो अब बढ़कर 30 से 40 रुपए दर्जन हो गई है। वहीं, पानी वाला नारियल जो पहले 60- 80 रुपए में मिल रहा था, अब 80 से 160 रुपए प्रति पीस तक बिक रहा है।
वहीं गन्ने की कीमत 25 से 60 रुपए प्रति जोड़ा तक पहुंच गई है। बाजार में गुड़ 36 से 50 रुपए किलो, जबकि ब्रांडेड घी 480 से 540 रुपए किलो तक बिक रहा है।
छठ को लेकर फलों की खरीदारी करने पहुंचे लोग।
पूजा से एक दिन पहले से बढ़े दाम
दुकानदारों धीरज के अनुसार पूजा से एक दिन पहले तक दामों में और बढ़ोतरी संभव है। बांस की टोकरी 150 से 450 रुपए, लोटा 120 से 450 रुपए, और पूजा की थाली 40 से 300 रुपए तक बिक रही है। केला-पत्ता का पैक 40 से 120 रुपए, फूलों की माला 40 से 300 रुपए, और दीपक 8 से 40 रुपए तक बिक रहा है।
फलों के भी बढ़े दाम
सेब, नाशपाती और शरीफा जैसे मौसमी फल 40 से 250 रुपए किलो तक मिल रहे हैं। वहीं मेवा की कीमतें अभी भी ऊँचाई पर हैं काजू 700 से 1200 रुपए किलो, किशमिश 200 से 500 रुपए, और बादाम 800 से 1400 रुपए किलो में बिक रहे हैं।
महिलाओं के लिए साड़ी-सूट की कीमत 800 से 4000 रुपए, जबकि पुरुषों के कुर्ता-पायजामा और धोती सेट 300 से 1800 रुपए तक बिक रहे हैं। पूजा की थाली सजावट सेट 300 से 900 रुपए, और कलश 500 से 1500 रुपए में उपलब्ध हैं।
दुकानदारों को अच्छी बिक्री की उम्मीद
मार्केट में बढ़ती भीड़ से व्यापारियों के चेहरे खिले हैं। दुकानदारों सुनील शाह ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार खरीदारों की संख्या अधिक है। आज खरना के साथ ही खरीदारी और तेज होने की संभावना है। शाम तक लोगों की और भीड़ होगी।

