कोटा में बीजेपी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। उसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ता आक्रोशित हुए। पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने विर
.
शहर जिला अध्यक्ष बताया कि बिहार में चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी के नेतृत्व में एक चुनावी रैली की जा रही थी इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ अभद्र भाषा बोली गई उसको लेकर भाजपा के सभी कार्यकर्ता आक्रोशित है। कोई भी नेता हमारी मां,बहन, बेटी, बुजुर्ग प्रबुद्ध जन के लिए अपशब्द भाषा का प्रयोग करेगा तो बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता उसका जवाब जरूर देगी। जिन लोगों ने भी यह कृत्य किया है उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता के प्रति अभद्र टिप्पणी केवल प्रधानमंत्री का नहीं, बल्कि पूरे देश का अपमान है। भारतीय संस्कृति में माता-पिता को भगवान तुल्य माना जाता है। स्वर्गीय माता के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग करना न केवल अमर्यादित है, बल्कि लोकतांत्रिक मर्यादाओं और सामाजिक मूल्यों का भी खुला उल्लंघन है। शहर और ग्रामीण के सैकड़ो कार्यकर्ता सर्किट हाउस इकट्ठे हुए यहां रेली के रूप में जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुचे और जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

