Agency:एजेंसियां
Last Updated:
India-USA Defence Deal: भारत पिछले कुछ दशकों में फाइटर जेट और अन्य तरह के डिफेंस डील के लिए वेस्टर्न पावर पर भी भरोसा जताया है. इसमें अमेरिका और फ्रांस जैसे देश सबसे आगे है. रूस पर निर्भरता में कमी देखने को म…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- भारत अपने एयरफोर्स को मजबूत बनाने के लिए लगातार निवेश कर रहा है
- इंडियन एयरफोर्स अब पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट खरीदना चाहता है
- नई पॉलिसी के तहत भारत मॉडर्न जेट संयुक्त रूप से डेवलप करना चाहता है

रूस के पांचवीं पीढ़ी के SU-57 फाइटर जेट भारत के फोकस में हो सकता है. (फोटो: पीटीआई)
ट्रंप के टैरिफ वॉर से निपटने का तरीका
टैरिफ की धमकी
ट्रंप की धमकी के बावजूद भारत ने फिलहाल वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (WTO) में अपनी जवाबी कार्रवाई के अधिकार को सुरक्षित रखते हुए संयम बरता है. सूत्रों के अनुसार, सरकार समय आने पर उचित कदम उठाने की तैयारी में है, लेकिन तत्काल टकराव से बचना चाहती है. ट्रंप ने हाल में दावा किया था कि भारत-पाकिस्तान के बीच मई में हुए चार दिन के संघर्ष को उन्होंने अपने ‘ट्रेड प्रेशर’ के ज़रिए खत्म करवाया था. भारत ने इस दावे को खारिज कर दिया है. यह बयान दोनों देशों के पहले से ही नाजुक रिश्तों को और तनावपूर्ण बना सकता है. वहीं, भारत इस वर्ष के अंत में क्वाड (Quad) शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करने जा रहा है, जिसमें अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं. ऐसे में भारत फिलहाल इन संबंधों में कूटनीतिक संतुलन बनाए रखने की कोशिश में है.

बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें

