Monday, November 3, 2025
Homeबॉलीवुडभारी-भरकम इंग्लिश छोड़, इस अंदाज में शशि थरूर ने दी शाहरुख को...

भारी-भरकम इंग्लिश छोड़, इस अंदाज में शशि थरूर ने दी शाहरुख को बधाई, नेशनल अवॉर्ड जीत गदगद हुए खान ने खींची टांग


Last Updated:

शाहरुख खान को ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला. शशि थरूर ने बधाई दी, शाहरुख ने मजेदार जवाब दिया. फिल्म में शाहरुख ने डबल रोल निभाया. अब वे ‘किंग’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.

हाइलाइट्स

  • शाहरुख को ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला.
  • शशि थरूर ने शाहरुख को बधाई दी, शाहरुख ने मजेदार जवाब दिया.
  • शाहरुख अब ‘किंग’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने के बाद देश की कई बड़ी हस्तियां उन्हें बधाई दे रही हैं. इसी क्रम में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी उन्हें पुरस्कार जीतने पर शुभकामनाएं दीं, जिस पर शाहरुख ने मजेदार तरीके से धन्यवाद दिया. इतना ही नहीं, शाहरुख खान ने भी जो जवाब दिया उसे पढ़कर लोग ग्रोक से मतलब भी पूछने लगे.

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में शाहरुख खान को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. इस फिल्म में शाहरुख ने पिता-बेटे का डबल रोल निभाया था, जिसे दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा.

क्या बोले शशि थरूर
इस सम्मान पर शशि थरूर ने शाहरुख को बधाई देते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “एक राष्ट्रीय धरोहर को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार! बधाई हो शाहरुख खान!”

शाहरुख खान ने दिया मजेदार जवाब
थरूर अपनी लाजवाब अंग्रेजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस पोस्ट में उन्होंने सीधी और सरल भाषा का इस्तेमाल किया. इस पर शाहरुख खान ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया, “शुक्रिया सरल अंदाज में तारीफ के लिए, वरना आपकी बड़ी-बड़ी अंग्रेजी बातें मैं समझ नहीं पाता.”

जवान के बारे में
फिल्म ‘जवान’ का निर्देशन एटली ने किया है. इसमें शाहरुख खान के साथ साउथ स्टार नयनतारा और अभिनेता विजय सेतुपति ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं. फिल्म की कहानी भ्रष्टाचार और सामाजिक न्याय जैसे गंभीर मुद्दों पर आधारित है. शाहरुख ने इसमें एक जेलर की भूमिका निभाई है, जो महिला कैदियों की एक टीम के साथ मिलकर समाज में बदलाव लाने की कोशिश करता है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और शाहरुख की इस भूमिका को उनके करियर की सबसे दमदार परफॉर्मेंस में से एक माना गया.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments