- Hindi News
- National
- Four People, Including A Mother And Daughter, Were Killed After Being Hit By A Train In Begusarai, Bihar. They Were Hit By The Amrapali Express.
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में आज से दरबार मूव के दफ्तरों में सरकारी कामकाज शुरू हुुए। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला रविवार को जम्मू पहुंचे, जहां सिविल सचिवालय में उनका स्वागत हुआ और यहीं पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। चार साल बाद शुरू हुई इस परंपरा के तहत अगले छह महीने तक सरकार का कामकाज जम्मू से चलेगा।
शनिवार को श्रीनगर से जरूरी रिकॉर्ड एनएच-44 के जरिए भेजे गए थे। इस बार सिर्फ जरूरी फाइलें ही फिजिकली शिफ्ट की गई हैं, बाकी ई-डिवाइस से ट्रांसफर की जाएंगी।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
शाहबानो की बेटी का ‘हक’ फिल्म के प्रोड्यूसर को कानूनी नोटिस, कहा– बिना इजाजत मां की जिंदगी को दिखाया

शाह बानो बेटी और कानूनी वारिस सिद्दीका बेगम ने फिल्म हक के मेकर्स को कानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर सुपर्ण वर्मा, जंगली पिक्चर्स, बावेजा स्टूडियोज़ और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की चेयरपर्सन को नोटिस जारी किया है। सिद्दीका बेगम का आरोप है कि फिल्म में उनकी मां शाहबानो बेगम की जिंदगी को बिना उनकी इजाजत और जानकारी के दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि फिल्म में शाहबानो के निजी जीवन के पहलुओं को बिना अनुमति के पेश किया गया है, जो परिवार की निजता का उल्लंघन है। नोटिस में उन्होंने फिल्म की रिलीज, स्क्रीनिंग, प्रमोशन और पब्लिकेशन पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है।
तेलंगाना के रंगारेड्डी में बस और ट्रक के बीच टक्कर, 20 की मौत; 20 घायल

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में हैदराबाद-बीजापुर नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह गिट्टी से लदे डंपर ने तेलंगाना रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (TRTC) बस को टक्कर मार दी। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, हादसे में बस सवार 20 लोगों की मौत हो गई। 20 घायल हैं, 3 की हालत गंभीर है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस तंदूर से हैदराबाद जा रही थी। बस में 70 से अधिक यात्री सवार थे। इनमें ज्यादातर कॉलेज छात्र थे। ये रविवार की छुट्टी में घर गए थे और कॉलेज अटेंड करने के लिए हैदराबाद लौट रहे थे। पूरी खबर पढ़ें…

