Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यगुजरातभुज में कॉलेज छात्रा की उसको दोस्त ने की हत्या: नंबर...

भुज में कॉलेज छात्रा की उसको दोस्त ने की हत्या: नंबर ब्लॉक करने से था नाराज, लड़की को बचाने की कोशिश कर रहे दोस्त को भी चाकू मारा


भुज1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भुज के जनरल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान शुक्रवार दोपहर को दम तोड़ दिया।

भुज शहर में एक कॉलेज छात्रा की हत्या कर दी गई है। आरोपी छात्रा का पड़ोसी था। छात्रा ने आरोपी का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया था। इसी बात से गुस्साए आरोपी ने गुरुवार की शाम चाकू से उसका गला रेत दिया था। छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार दोपहर को उसकी मौत हो गई।

कॉलेज से हॉस्टल लौटते समय किया हमला साक्षी खानिया भुज में कॉलेज से हॉस्टल जा रही थी। इसी दौरान गांधीधाम का रहने वाला मोहित अपने दोस्त के साथ बाइक पर पहुंचा और बीच सड़क पर उसे रोक लिया। उसने साक्षी से कहा कि तुमने मुझे ब्लॉक क्यों किया। इसके जवाब में साक्षी ने कहा कि मैं तुम्हारे साथ कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती। यह सुनकर मोहित भड़क गया और चाकू निकालकर साक्षी के गले पर वार कर दिया।

मोहित के साथ आए युवक ने साक्षी को बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसके भी पीठ में चाकू मार दिया। दोनों को लहूलुहान कर युवक बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान साक्षी की मौत हो गई।

इस बीच, पुलिस ने देर रात हत्या के आरोपी मोहित को भुज से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

आरोपी ने साक्षी को बचाने की कोशिश कर रहे अपने दोस्त को भी चाकू मारकर घायल कर दिया।

आरोपी ने साक्षी को बचाने की कोशिश कर रहे अपने दोस्त को भी चाकू मारकर घायल कर दिया।

साक्षी के पड़ोस में ही रहता है मोहित इस बारे में भुज डीएसपी आरडी जडेजा ने बताया कि आरोपी 22 वर्षीय मोहित गांधीधाम के भारतनगर में साक्षी के घर के बगल में रहता है। दोनों के बीच प्रेम संबंध था। साक्षी फिलहाल भुज के भानुशाली हॉस्टल में रहती थी और संस्कार स्कूल में बीसीए की पढ़ाई कर रही थी। इस खबर से लड़की के माता-पिता सदमे में हैं, जबकि पूरे भानुशाली समुदाय ने इस हत्या की कड़ी निंदा की है।

वारदात के बाद आरोपी मोहित अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर भाग निकला था।

वारदात के बाद आरोपी मोहित अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर भाग निकला था।

साक्षी ने मां के कहने पर नंबर ब्लॉक कर दिया था साक्षी ने कुछ दिनों से मोहित से बात करना बंद कर दिया था। मोहित फिर भी उसके पीछे पड़ा हुआ था। साक्षी ने यह बात अपनी मां को बताई थी। इस पर उसकी मां ने फोन नंबर ब्लॉक करने को कहा था।

साक्षी ने जब आरोपी का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया, तो आरोपी मितेश अपने दोस्त जयेश ठाकोर को साथ लेकर बाइक से भुज के संस्कार कॉलेज जा पहुंचा। और वहीं यह वारदात हुई।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments