Tuesday, November 4, 2025
Homeदेशभोलेनाथ का तीसरा नेत्र खुलता है तो... मुनीर की परमाणु धमकी पर...

भोलेनाथ का तीसरा नेत्र खुलता है तो… मुनीर की परमाणु धमकी पर बोले एक्सपर्ट


Last Updated:

भोलेनाथ का तीसरा नेत्र खुलता है तो... मुनीर की परमाणु धमकी पर बोले एक्सपर्टपाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने भारत को परमाणु बम की धमकी दी है.
जम्मू. पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की अमेरिकी धरती से दी गई परमाणु बम की धमकी पर भारत में प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख अमेरिका की धरती से भारत को परमाणु हमले की धमकी देते हैं. इस मामले में अमेरिका को शर्म आनी चाहिए, क्योंकि उनकी धरती से इस तरह का बयान सामने आया है. क्या उन्होंने असीम मुनीर को उनकी भाषा के लिए फटकार लगाई है? क्या अमेरिका ने मुनीर के बयान पर एतराज जताया कि वो किस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं?

उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले मुनीर को लंच पर अमेरिका ने बुलाया था और एक बार फिर से उसे बुलाया गया है. यह सब अमेरिका की शह पर हो रहा है. जब पाकिस्तान परमाणु बम बनाता है तो अमेरिका कुछ नहीं कहता. अमेरिकी धरती से पाकिस्तान परमाणु बम की धमकी देता है तब भी वह कुछ नहीं कहता है. ईरान पर आप हमला करते हैं. आपकी यह नीति रही है कि जो आपके साथ है, वो जो मर्जी है, कहता है. हम यही कहना चाहते हैं कि पूरी दुनिया को नोटिस लेना चाहिए. अमेरिका का रवैया पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो चुका है.

एसपी वैद ने कहा कि पहले अमेरिका पर परमाणु बम गिराया जाना चाहिए ताकि कहानी खत्म हो जाए. जहां तक असीम मुनीर द्वारा भारत के खिलाफ दी जा रही धमकियों का सवाल है, अगर पाकिस्तान भारत के प्रति गलत इरादे से काम करता है तो पाकिस्तान नक्शे से मिट जाएगा. भारत पर भगवान की कृपा है. भगवान भोलेनाथ सारी दुनिया को बर्बाद करने वाले हैं, जब उनका तीसरा नेत्र खुलता है तो सब खत्म हो जाएगा. कोई घबराने की बात नहीं है.

उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा करते हुए कहा कि पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य ताकत को देखा और उसे सराहा. भारत के लोगों को अपनी सेना, वायुसेना और नौसेना पर गर्व है. वायुसेना ने कुछ ही घंटों में पाकिस्तान को घुटनों पर लाकर तकनीकी श्रेष्ठता का प्रदर्शन किया है. मुझे लगता है कि यह एक बड़ी उपलब्धि है और इसीलिए हम इसका जश्न मना रहे हैं. मेरा मानना है कि अगर हम पहले दिन से यह बात उठाते तो पाकिस्तान को झूठ फैलाने का मौका नहीं मिलता.

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

homenation

भोलेनाथ का तीसरा नेत्र खुलता है तो… मुनीर की परमाणु धमकी पर बोले एक्सपर्ट



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments