Monday, July 21, 2025
Homeराज्यबिहारमंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा के सामने आपत्तिजनक हरकत: दो...

मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा के सामने आपत्तिजनक हरकत: दो समुदाय में तनाव के बाद पकड़ाया शख्स, जांच में मानसिक बीमार निकला युवक – Darbhanga News


दरभंगा में एक समुदाय के व्यक्ति ने हनुमान की जी प्रतिमा के सामने आपत्तिजनक हरकत की। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो 18 जुलाई का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स मंदिर में घुसता है।

.

उसकी हरकत ऐसी थी कि पूजा कर रहीं महिलाएं भी हैरान रह गईं। वीडियो के आधार पर पुलिस ने उस शख्स की पहचान की। युवक का नाम गुलाब है। पुलिस ने गुलाब को पकड़ा और उसके परिजन को भी बुलाया। तब पता चला कि वो मानसिक रूप से बीमार है। उसका इलाज चल रहा है।

प्रशासन ने शांति समिति की बैठक बुलाई। जिसमें समाज के दो पक्षों के लोग शामिल हुए। दोनों पक्ष के लोगों से प्रशासन बातचीत की। सभी से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की। मामला बहेड़ा थाना क्षेत्र के बहेड़ा छोटी बाजार का है।

पुलिस ने शांति समिति की बैठक की।

मानसिक अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा

एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने कहा कि उस व्यक्ति को मंदिर में ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए थी। जांच में पता चला है कि वो मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उसका बहुत जगह इलाज भी कराया गया है। उसके परिजन ने इलाज से संबंधित पुर्जे भी दिखाएं हैं।

8 जुलाई को भी उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया था। वो व्यक्ति हमेशा घर में ही रहता है। किसी तरह घर से निकल गया था। उसके पति ने कहा कि उसे मानसिक अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

सीसीटीवी में मंदिर में आता दिख रहा शख्स।

सीसीटीवी में मंदिर में आता दिख रहा शख्स।

सामूहिक निर्णय के बाद युवक को छोड़ दिया गया

बहेड़ा थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया कि बहेड़ा थाना परिसर में दोनों समुदाय के बीच बैठक की गई है। दोनों ओर से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। जांच में सामने आया कि युवक विक्षिप्त है। सामूहिक निर्णय के बाद उसे छोड़ दिया गया है। शांति बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार निगरानी कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments