जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा सहित सभी अधिकारी रहे मौजूद।
मधुबनी में मंगलवार को जिला स्थापना दिवस का तीसरा और अंतिम दिन था। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा सहित जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहे।
.
कार्यक्रम के दौरान रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं, जिसका सभी अधिकारियों ने आनंद लिया। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार ने बताया कि अंतिम क्षण तक सभी पदाधिकारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल रहे।
स्थापना दिवस पर जिले और बाहर के कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं, जिससे दर्शक झूमते रहे। परिमल कुमार ने इस आयोजन को ‘काफी रोचक और सुंदर’ बताया।
इस अवसर पर कुल 36 विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। इनमें विभिन्न प्रकार की वस्तुएं प्रदर्शित की गईं, जिनमें मिथिला पेंटिंग का स्टॉल मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।

