मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी।
मधुबनी जिले के फूलपरास थाना क्षेत्र के सिसवाबरही गांव के 19 वर्षीय बिपिन कुमार यादव की गोली लगने से हुई मौत का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार, बिपिन की मौत उसके साथियों द्वारा चलाई गई गोली से हुई थी।
.
इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार और बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा दम
थाना प्रभारी को 23 अक्टूबर को अनुमंडल अस्पताल से सूचना मिली थी कि बिपिन को सीने में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए लाया गया था। बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक बिपिन कुमार अपने दो साथी दुर्गेश कुमार और शिवशंकर यादव के साथ मोटरसाइकिल पर घूम रहा था।
पुलिस ने दोनों साथियों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। उनके अलग-अलग बयानों से पुलिस को संदेह हुआ।
लूट की कोशिश में साथी को लगी गोली
इसी बीच, एक लड़का नितीश कुमार थाने आया और बताया कि वह शाम को अपनी बहन के घर से लौट रहा था। नवटोल सुड़हा के पास पीछे से काली मोटरसाइकिल पर आए तीन व्यक्तियों ने उसे रोका और हथियार दिखाकर मोबाइल व रुपये छीनने लगे। छीनाझपटी के दौरान कट्टे से उसके पाखूर पर वार किया गया, जिससे गोली चल गई। यह गोली छीनतई कर रहे दूसरे अपराधी (बिपिन) को लग गई।
संदिग्ध दुर्गेश कुमार और शिवशंकर यादव से गहन पूछताछ की गई, तो दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। शिवशंकर यादव की निशानदेही पर नवटोल कब्रिस्तान के पास झाड़ी से घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किया गया।
घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद।
पुलिस ने बताया कि जिस हथियार से बिपिन कुमार को गोली लगी थी, उसी हथियार से गोली चलाते हुए टुनटुन उर्फ सूर्या कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो के आधार पर सूर्या कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
इस प्रकार, पुलिस ने लूट और हत्या की इस घटना का सफलतापूर्वक उद्भेदन करते हुए सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

