बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मधुबनी में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की कई परियोजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास और उद्घाटन किया। मधुबनी के रामपट्टी में 10.94 करोड़ रुपये की लागत से जिला स्तरीय संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र का शिलान्यास किया
.
साथ ही तीन स्थानों पर प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालयों का उद्घाटन हुआ। ये चिकित्सालय चतुर्भुज पिपराही, खुटौना और डीह टोल कोरहीया, जयनगर में स्थापित किए गए हैं। इन चिकित्सालयों पर कुल 1.07 करोड़ रुपये की लागत आई है।
डीपीआरओ परिमल कुमार के अनुसार, रामपट्टी में बनने वाला प्रशिक्षण केंद्र पशुपालकों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। यहां पशुपालन की आधुनिक तकनीकें, रोग नियंत्रण, चारा प्रबंधन और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के गुर सिखाए जाएंगे। एक ही भवन में गव्य विकास, पशुपालन और मत्स्य विभाग संचालित होंगे।
इस केंद्र से जिले के हजारों पशुपालकों को सीधा लाभ मिलेगा। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और युवाओं को स्वरोजगार के नए अवसर मिलेंगे। कार्यक्रम में जिलाधिकारी आनंद शर्मा, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ राजेश और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

