मधेपुरा के बीएन मंडल स्टेडियम में होमगार्ड भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा चल रही है। 12 जून को केवल दो बैच (जत्था 01 और जत्था 02) के उम्मीदवारों की जांच हो पाई, जबकि शेष अभ्यर्थियों की परीक्षा रद्द कर दी गई। अब इनकी शारीरिक दक्षता जांच 28 ज
.
बताया गया कि 12 जून को 1400 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, लेकिन केवल 180 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। 1600 मीटर की दौड़ में 55 उम्मीदवार सफल रहे। इसके बाद ऊंचाई, सीना माप, ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की जांच हुई।
चिकित्सीय जांच में एक उम्मीदवार अनफिट पाया गया, जबकि 54 उम्मीदवारों को दैनिक रूप से सफल घोषित किया गया। तकनीकी गड़बड़ी के कारण जत्था 01 और जत्था 02 को छोड़कर शेष अभ्यर्थियों की परीक्षा स्थगित कर दी गई।
स्टेडियम के बाहर दौड़ का इंतजार करते रहे अभ्यर्थी
जिला प्रशासन ने बताया कि शेष उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता जांच अब 28 जून को बीएन मंडल स्टेडियम में होगी। इसके लिए पहले से जारी प्रवेश पत्र ही मान्य होंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपने प्रवेश पत्र सुरक्षित रखें और निर्धारित तिथि पर सुबह समय से स्टेडियम पहुंचे।
होमगार्ड भर्ती के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए अभ्यर्थी सुबह 4 बजे से दोपहर 12 बजे तक स्टेडियम के बाहर दौड़ का इंतजार करते रहे। लेकिन तकनीकी गड़बड़ी दूर नहीं हो सकी, जिसके कारण दो बैच को छोड़कर बाकी उम्मीदवारों को मायूस लौटना पड़ा।
अब 28 जून को परीक्षा का होगा आयोजन
मधेपुरा में होमगार्ड के 193 पदों पर भर्ती के लिए 5 जून से बीएन मंडल स्टेडियम में शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा चल रही है। यह प्रक्रिया 27 जून तक चलेगी। लेकिन अब 28 जून को स्थगित परीक्षा का आयोजन होगा। जिला प्रशासन ने भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू बनाने के लिए सुरक्षा, चिकित्सा और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं। स्थगित परीक्षा की नई तारीख के ऐलान के बाद शेष उम्मीदवार 28 जून की तैयारी में जुट गए हैं।

