टोंक की बनास नदी पर पिकनिक मनाने गए जयपुर के 11 युवाओं में से 8 की डूबने से मौत हो गई। महज 3 लोग ही जिंदा बच पाए। मरने वाले रिश्तेदार थे।
.
किसी कि डेढ़ साल की बच्ची इंतजार करती रही तो किसी की मां दरवाजे पर आस लगाए बैठी रही। पिकनिक से बेटा-पिता तो नहीं लौटे, लौटे तो उनके शव।
भास्कर टीम जयपुर के इमाम मस्जिद, मोहल्ला महावतान, घाटगेट स्थित रिजवान (मृतक) के घर पहुंची।
परिवार के लोगों ने बताया मरने वालों में 6 लोग तो रिश्तेदार ही थे। उनमें से किसी को भी तैरना नहीं आता था। जो बचे हैं] वो थोड़ा बहुत तैराना जानते थे।
मंगलवार की दोपहर टोंक की बनास नदी में डूबने से 8 लोगों की मौत हो गई थी।
पहली बार निकले थे पिकनिक पर भास्कर टीम रिजवान के घर पहुंची तो वहां हर तरफ बस एक ही चर्चा कि परिवार इस दुख को कैसे सहेगा?
बदहवास हालत में रिजवान की पत्नी साहिबा ने बताया- पहले भी दोस्तों और भाइयों के साथ घूमने जाते रहते थे। पहली बार था, जब जयपुर से इतनी दूर पिकनिक मनाने चले गए। सभी सोमवार रात 12 बजे अपनी-अपनी गाड़ियों से बनास के लिए निकल थे।

बेटे और परिवार के ही 6 लोगों की मौत के बाद मातमी माहौल में बिलखती हुई रिजवान की मां।
टोंक शहर से महज 10 किलोमीटर दूर बनास नदी पर पिकनिक मनाने गए थे। कुल 11 लोग थे। उनमें से एक-दो को छोड़कर किसी को भी तैरना नहीं आता था। मेरे पति को भी तैरना नहीं आता था।
मंगलवार सुबह 7 बजे चाकसू से रिजवान के बहनोई नौशाद ने अपने भाई ऐश को वीडियो कॉल किया था। तब उन्होंने बताया था कि वे सभी चाकसू में हैं। यहां से अब बनास पहुंचेंगे। इसके बाद किसी की परिवार से बात नहीं हुई।
रिजवान की अम्मी (मां) ने बताया कि दोपहर डेढ़ बजे उन्हें सोशल मीडिया से हादसे की खबर मिली। इसके बाद घर में कोहराम मच गया। रिजवान की चार साल पहले ही शादी हुई थी। उसकी डेढ़ साल की बेटी रिजा है।

रिजवान की पत्नी भी पति की मौत की खबर के बाद बदहवास स्थिति में है।
कोई बहनोई, कोई बुआ का लड़का रिजवान के बड़े भाई असीम ने बताया कि मरने वालों में छह लोग रिश्तेदार हैं। इनमें उनका छोटा भाई रिजवान, बहनोई नौशाद, उनके दो बच्चे फरहान और कसब, बुआ के बेटे साजी और नवाब हैं। ये सभी मजदूरी करते थे। ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर थे। नवाब और साजिद की चार बहने हैं।
असीम ने बताया- मुझे जो जानकारी अब तक मिली है उसके अनुसार सबसे पहले बनास नदी में दो लोग नहाने उतरे थे। उनको डूबता देख उन्हें बचाने दो लोग गहराई में गए। वे भी डूबने लगे। फिर एक के बाद एक बचाने के लिए नदी में कूद गए। उनमें से 8 लोगों की डूबने से मौत हो गई।

पत्नी बोली- मना किया था पानी में मत जाना रिजवान की पत्नी साहिबा ने भास्कर को बताया- मंगलवार की सुबह ही उनका कॉल आया था। मैंने पूछा अब क्या प्लान है, तो बोले- गर्मी बहुत है, हम नहाने जा रहे हैं। तब मैंने कहा था कि पानी में मत जाना, गहराई हो सकती है। मैं जानती थी कि उन्हें तैरना नहीं आता। अच्छे से सावधान किया था कि उस नदी में गाद या मगरमच्छ भी हो सकते हैं।
मेरे मना करने पर उन्होंने फोन पर कहा था- ठीक है नहीं जाएंगे। लेकिन माने नहीं और पानी में उतर गए। दोपहर उनकी मौत की खबर सुनते ही मेरे तो पांव तले जमीन खिसक गई। अब इस डेढ़ साल की बच्ची को मैं कैसे पालूंगी।

बुआ बोली बहुत मेहनती था रिजवान बुआ फरजाना ने बताया कि तीन साल पहले रिजवान के अबू (पिता) का इंतकाल हो गया था। पिता की मौत के बाद रिजवान ने घर की जिम्मेदारी को बखूबी संभाला था। वह बहुत मेहनती था। मालूम नहीं था कि अल्लाह हमारे बेटे को भी इस बेरहमी से छीन लेगा। अब उसकी बीवी और बच्ची कैसे जिएंगे, यही गम खाए जा रहा है। परिवार के लोगों ने सरकार से आर्थिक रूप से कमजोर होने का हवाला देते हुए मुआवजा देने की मांग भी की है।

इनकी हुई मौत आजाद हुसैन उर्फ बल्लू (36) पुत्र इस्लामुद्दीन, निवासी लुहारों का खुर्रा, घाटगेट, जयपुर, कशब खान (19) पुत्र नौशाद, निवासी राय कॉलोनी, हसनपुरा, जयपुर, फरहान (18) पुत्र अशफाक, निवासी राय कॉलोनी, हसनपुरा, जयपुर, नौशाद (35) पुत्र शाकिर, निवासी राय कॉलोनी, हसनपुरा, जयपुर, नवाब (28) पुत्र रईस, कच्ची बस्ती, पानीपेच, जयपुर, साजिद (20) पुत्र रईस, कच्ची बस्ती, पानीपेच, जयपुर, रिजवान (29) पुत्र बाबू खां, ईमाम चौक, घाटगेट जयपुर , कासिम (28) पुत्र मुख्तयार अहमद, ब्राह्मणों का घेर, मेहवतों का मोहल्ला, घाटगेट, जयपुर के रहने वाले थे।



बनास नदी जहां पिकनिक मनाने गए जयपुर के 11 लोगों में से 8 की मौत हो गई।
——
8 दोस्तों की डूबने से मौत की ये खबरें भी पढ़िए… एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में 8 जानें गईं:2 की सांसें चल रही थीं, तैरना नहीं आता था, इसलिए तीन युवक किनारे पर नहा रहे थे

टोंक की बनास नदी में डूबने से 8 लोगों की मौत हो गई है। तीन युवकों को बचा लिया गया। पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा था। मरने वाले सभी लोग जयपुर के रहने वाले थे। ये पिकनिक मनाने गए थे। (पढ़ें पूरी खबर…)
8 दोस्तों की डूबने से मौत की ये खबरें भी पढ़िए…जयपुर से पिकनिक मनाने गए 8-दोस्तों की डूबने से मौत:एक-दूसरे को बचाने में बनास नदी में गई जान, देर रात निकले जनाजे

टोंक की बनास नदी में डूबने से 8 दोस्तों की मौत हो गई है। मरने वाले सभी लोग जयपुर के रहने वाले थे। ये पिकनिक मनाने गए थे। (पढ़ें पूरी खबर…)

