Monday, November 3, 2025
Homeराज्यराजस्तानमहाजन में फिर सुनाई दी तोपों की गूंज: काल्पनिक दुश्मन के...

महाजन में फिर सुनाई दी तोपों की गूंज: काल्पनिक दुश्मन के टारगेट पर तोपों से किए हमले, रात के अंधेरे में भी सटीक निशाने – Bikaner News



बीकानेर के महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज में शनिवार को एक बार फिर तापों की गूंज सुनाई दी। यहां सप्त शक्ति कमान ने “अमोघ फ्यूरी” नाम से एक्सरसाइज की। दरअसल, ये इंटीग्रेटेड फायर पॉवर एक्सरसाइज थी, जिसमें जवानों ने जमीनी युद्ध कौशल दिखाया।

.

इस दौरान जवानों ने युद्धक टैंक, इन्फैंट्री कॉम्बैट वाहन, आक्रमणकारी हेलीकॉप्टर, लंबी दूरी की क्षमता वाले आर्टिलरी सिस्टम्स, ड्रोन्स तथा सहित अत्याधुनिक हथियार का उपयोग किया। टारगेट तय किए गए और उन पर एक के बाद एक हमले किए गए। युद्धक टैंक के माध्यम से काफी दूर तक निशाने साधे गए। सुबह से शाम तक चली इस एक्सरसाइज के दौरान पुराने इलाके में धमाकों की आवाज सुनाई दी। ‘अमोघ फ्यूरी’ का उद्देश्य वास्तविक युद्ध परिस्थितियों में सेना की युद्ध क्षमता, समन्वय और परिचालन तैयारियों का परीक्षण करना था। इस दौरान एक स्थान से दूसरे स्थान पर सूचना देना, जवानों को हेलीकॉप्टर से उतारने और दूसरी साइड से दुश्मन के काल्पनिक ठिकानों पर बमबारी करने के समन्वय को देखा गया।

फायर पावर एक्सरसाइज में विभिन्न फायरिंग प्लेटफार्म से एक साथ फायरिंग कर निशाने साधे गए।भारतीय सेना ने अनेक क्षेत्रों में एक साथ युद्ध करने में तत्परता दिखाई। इस दौरान हेलीकॉप्टर से जवानों को फिल्ड में उतारा गया। इस दौरान दो से ज्यादा टुकड़ियों ने एक साथ मिलकर युद्ध किया।

अभ्यास के दौरान कम्युनिकेशन में तैनात जवानों ने भी अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। मिट्‌टी के धोरों पर वाहनों में कम्युनिकेशन की मशीने स्थापित की गई। इसके बाद मिली सूचनाओं को अन्य टुकड़ियों तक पहुंचाया गया। वास्तविक टाइम मैनेजमेंट और टारगेट सिस्टम का उपयोग कर कॉमन ऑपरेटिंग पिक्चर तैयार की गई। जिसे सभी स्तरों पर सहजता से साझा किया गया। इन क्षमताओं के परीक्षण से आधुनिक युद्धक्षेत्र में उभरते खतरों का प्रभावी रूप से सामना करने की क्षमता और अधिक सुदृढ़ हुई।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments