Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यगुजरातमां की डांट से नाराज बच्ची 15वीं मंजिल पर चढ़ी: बाउंड्री...

मां की डांट से नाराज बच्ची 15वीं मंजिल पर चढ़ी: बाउंड्री वॉल पर चढ़कर कहा- मां ने मरने को कहा था, सूरत में फायर ब्रिगेड ने बचाया


सूरत2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गुजरात में सूरत के अलथान इलाके में रविवार को मां की डांट से नाराज नाबालिग 15 मंजिल की बाउंड्री वॉल पर चढ़ गई। वॉल पर चढ़ते ही चिल्लाने लगी कि मैं कूद जाऊंगी। बच्ची की मां के साथ घटना स्थल पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों और बिल्डिंग मालिक ने भी उसे मनाते रहे। इसी बीच फायर ब्रिगेड और 112 टीम ने बच्ची को पकड़कर बड़ा हादसा टाल दिया।

तीन फोटो में पूरा घटनाक्रम…

मां बच्ची से नीचे उतरने की गुहार लगाते हुए।

मां बच्ची से नीचे उतरने की गुहार लगाते हुए।

बिल्डिंग के नीचे सेफ्टी नेट लगाकर खड़े हुए स्थानीय लोग।

बिल्डिंग के नीचे सेफ्टी नेट लगाकर खड़े हुए स्थानीय लोग।

बातों में उलझाकर फायर ब्रिगेड की टीम बच्ची तक पहुंची और उसे पकड़ लिया।

बातों में उलझाकर फायर ब्रिगेड की टीम बच्ची तक पहुंची और उसे पकड़ लिया।

मां ने गुस्से में कह दिया था, मर जाओ बच्ची को सुरक्षित बचाने के बाद उसकी काउंसलिंग की गई। बातचीत में बच्ची ने बताया कि मां ने सुबह उसे डांटते हुए गुस्से में कह दिया था कि मर जाओ। इसी बात से आहत होकर वह सुसाइड करने वह बिल्डिंग की छत पर जा पहुंची थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे देख लिया और फिर बिल्डिंग के नीचे और छत पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बच्ची की मां भी छत पर पहुंची और नीचे उतरने की गुहार लगाती रहीं।

स्विम पैलेस बिल्डिंग के 15वें मंजिल पर चढ़ी बच्ची की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ ही आसपास के निर्माण स्थलों के ठेकेदार और मजदूर भी सुरक्षा नेट और चादरें लेकर बिल्डिंग के नीचे जमा हो गए थे। वहीं, बिल्डिंग में रहने वाले कुछ लोग छत पर पहुंच गए थे और बच्ची को मनाने की कोशिशें करते रहे।

बच्ची को बचाने के बाद उसकी काउंसलिंग की गई।

बच्ची को बचाने के बाद उसकी काउंसलिंग की गई।

6 मिनट में ही पहुंच गईं रेस्क्यू टीमें सूचना मिलते ही सिर्फ 6 मिनट में जनरक्षक और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से बिल्डिंग के नीचे सुरक्षा नेट लगाई गई। इसके बाद वेसू फायर स्टेशन की टीम हाइड्रोलिक लिफ्ट के साथ वहां पहुंची। फायर ऑफिसर कीर्ति मोड और उनकी टीम ने बच्ची को बातचीत में उलझाया और हाइड्रोलिक ऑपरेटर ने लड़की को पीछे से पकड़कर सुरक्षित नीचे उतार लिया। इसके बाद बच्ची की काउंसलिंग की गई और बेटी ने मां के गले लगकर उनसे मांफी मांगी।

——————————

ये खबर भी पढ़ें…

सुपौल में पिता से नाराज होकर टावर पर चढ़ी बच्ची:खाना नहीं बनाने पर डांटा था, पुलिस ने सकुशल नीचे उतारा

सुपौल में पिता के डाटने से नाराज होकर 15 वर्षीय किशोरी मोबाइल टावर पर चढ़ गई। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोग बच्ची को नीचे उतरने के लिए समझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी। पूरी खबर पढ़ें…

300 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ी 15 साल की लड़की:बोली- बड़े पापा की लड़की को फांसी दो; साढ़े तीन घंटे तक चला ड्रामा

आगर मालवा में 15 साल की लड़की 300 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गई। नाबालिग का कहना था कि उसके विवाद बड़े पापा की लड़की से है, उसे फांसी की सजा दी जाए। करीब साढ़े तीन घंटे बाद एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम ने उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments