Monday, November 3, 2025
Homeदेशमाओवादी उग्रवाद को बड़ा झटका, 50 नक्‍सल‍ियों का सरेंडर, शाह बोले-अब बचे...

माओवादी उग्रवाद को बड़ा झटका, 50 नक्‍सल‍ियों का सरेंडर, शाह बोले-अब बचे सिर्फ 3 ज‍िले


Last Updated:

छत्तीसगढ़ के कांकेर में BSF कैंप में राजमन मंडवी और राजू सलाम के नेतृत्व में 50 माओवादी कैडरों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें 32 महिलाएं और 18 पुरुष शामिल हैं.

छत्‍तीसगढ़ में बड़ी संख्‍या में नक्‍सल‍ियों ने सरेंडर क‍िया.

सरकार की नक्सलवाद विरोधी मुहिम में एक बड़ी सफलता सामने आई है. बुधवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोयलीबेडा, कामतेरा में BSF 40 बटालियन कैंप में 50 माओवादी कैडरों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया. इस समूह में दो वरिष्ठ स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर भी शामिल थे. आत्मसमर्पण करने वालों में 32 महिलाएं और 18 पुरुष थे. इस समूह का नेतृत्व माओवादी नेता राजमन मंडवी और राजू सलाम कर रहे थे. गृहमंत्री अमित शाह ने इसे नक्सलवाद के खात्मे में ऐतिहासिक मील का पत्थर बताया. उन्‍होंने कहा, देश में अब सिर्फ तीन ज‍िले रह गए हैं, जहां थोड़े बहुत नक्‍सली बचे हैं. 31 मार्च तक या तो ये भी सरेंडर कर देंगे या फ‍िर इनका सफाया हो जाएगा.

आत्मसमर्पण करने वालों की रैंक ही बता रही क‍ि नक्‍सल‍ियों की कमर टूट चुकी है. सरेंडर करने वालों में दो सीनियर स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर, 5 डिविजनल वॉलंटियर कंपनी मेंबर प्रसाद टडामी, हीरालाल कोमरा, जुगनू कोवाची, नरसिंह नेटम और नंदे (राजमन मंडवी की पत्नी) भी शामिल है. 21 एरिया कमेटी मेंबर और 21 पार्टी सदस्यों ने हथ‍ियार डाल द‍िए हैं. यह रैंक यह संकेत देती है कि आत्मसमर्पण सिर्फ आम कैडरों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि माओवादी संगठन के उच्च नेतृत्व स्तर में भी दरार आई है.

भारी हथियार बरामद

कैडरों ने 39 हथियारों का एक बड़ा जखीरा भी सौंपा

7 AK-47 राइफलें

2 SLR (सेल्फ-लोडिंग राइफलें)

4 INSAS राइफलें

1 INSAS LMG (लाइट मशीन गन)

1 स्टन गन

12 .303 राइफलें

1 BGL (बैरेल ग्रेनेड लांचर)

5 12-बोर राइफलें

6 सिंगल-शॉट राइफलें





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments