Monday, July 21, 2025
Homeराज्यमहाराष्ट्रमुंबई में एअर इंडिया का विमान रनवे से फिसला: भारी बारिश...

मुंबई में एअर इंडिया का विमान रनवे से फिसला: भारी बारिश के कारण लैंडिंग के समय हादसा; 3 टायर फटे; कोच्चि से आ रहा था प्लेन


मुंबई2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हादसे में विमान और रनवे, दोनों को नुकसान पहुंचा है।

मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एअर इंडिया का AI2744 प्लेन लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया। ये विमान कोच्चि से मुंबई आया था। मुंबई में भारी बारिश के कारण रनवे पर फिसलन था, जिससे विमान रनवे से 16 से 17 मीटर दूर चला गया।

ये हादसा सुबह 9:27 बजे हुआ। इस घटना के बावजूद विमान को पार्किंग तक लाया गया, जहां सभी यात्री और क्रू मेंबर्स को उतारा गया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सूत्रों ने बताया कि रनवे से पार्किंग तक लेकर जाने के दौरान विमान के तीन टायर फट गए।

मुंबई एयरपोर्ट के मेन रनवे 09/27 को भी नुकसान पहुंचा है। रनवे को बंद कर दिया गया है। ऑपरेशन चालू रखने के लिए दूसरे रनवे, 14/32 को शुरू कर दिया गया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की एक टीम मामले की जांच के लिए एयरपोर्ट पहुंची है।

रनवे से फिसलने के कारण विमान के दाएं इंजन फ्रेम को भी नुकसान पहुंचा है।

रनवे से फिसलने के कारण विमान के दाएं इंजन फ्रेम को भी नुकसान पहुंचा है।

हादसे में विमान का एक पंख भी क्षतिग्रस्त हुआ।

हादसे में विमान का एक पंख भी क्षतिग्रस्त हुआ।

विमान के पिछले हिस्से में घास और कीचड़ चिपका हुआ दिखा।

विमान के पिछले हिस्से में घास और कीचड़ चिपका हुआ दिखा।

2023 में बिजनेस जेट रनवे से फिसलकर दो हिस्सों में टूट गया था मानसून के दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर कई बार पहले भी रनवे से विमान के फिसलने की घटनाएं हुई हैं। 14 सितंबर 2023 में, विशाखापट्टनम से आ रहा बिजनेस जेट, लीयरजेट 45 VT-DBL विमान भारी बारिश और लो विजिबिलिटी के कारण रनवे से फिसल गया था।

हादसे में विमान दो हिस्सों में बंट गया छा। विमान में सवार दो पायलटों समेत आठ लोग घायल हो गए। यह हादसा भी मुंबई एयरपोर्ट के मेन रनवे 27 पर हुआ था। लैंडिंग के दौरान विमान घूम गया और बगल की घास पर चल गया था। क्षतिग्रस्त विमान को हटाने में कई घंटे लग गए थे।

हादसे के कारण बिजनेस जेट कॉकपिट वाली जगह से दो हिस्सों में टूट गया था।

हादसे के कारण बिजनेस जेट कॉकपिट वाली जगह से दो हिस्सों में टूट गया था।

ये खबर भी पढ़ें…

इंडिगो फ्लाइट 40 मिनट तक हवा में चक्कर लगाने के बाद तिरुपति लौटी

इंडिगो की एक फ्लाइट में रविवार को तकनीकी खराबी आ गई, जिस कारण विमान करीब 40 मिनट तक हवा में ही चक्कर लगाता रहा। इसके बाद वापस तिरुपति आ गया।

तिरुपति से हैदराबाद के लिए यह दिन की आखिरी शेड्यूल्ड फ्लाइट थी, जिसे रद्द कर दिया गया। इंडिगो की ओर से मामले पर अब तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है।

एयर ट्रैफिक ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट रडार 24 के अनुसार, एयरबस A321neo विमान तिरुपति एयरपोर्ट से शाम 7:42 बजे रवाना हुआ और लगभग 8:34 बजे वापस लौट आया। पूरी खबर पढ़ें…

पटना में रनवे टच करके दोबारा उड़ा इंडिगो विमान

मंगलवार को इंडिगो की फ्लाइट एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद दाेबारा उड़ गई। - AI से ली गई तस्वीर।

मंगलवार को इंडिगो की फ्लाइट एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद दाेबारा उड़ गई। – AI से ली गई तस्वीर।

दिल्ली से पटना पहुंची इंडिगो की फ्लाइट 6E2482 15 जुलाई को लैंडिंग के दौरान रनवे टच करने के बाद दाेबारा उड़ गई। फिर, तीन-चार चक्कर लगाने के बाद फ्लाइट ने 5 मिनट बाद दाेबारा लैंडिंग की। इस दाैरान 173 यात्रियों की सांसें अटकी रहीं।

विमान टचिंग पॉइंट को थोड़ा ओवरशूट कर गया था। यानी वह रनवे पर लैंडिंग के लिए तय पॉइंट को पार कर गया था। पटना एयरपोर्ट का रनवे छोटा है। पायलट काे लगा कि रनवे पर विमान काे नहीं रोक पाएंगे ताे उसने दाेबारा विमान काे ऊपर उठा लिया। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments