वरुण शर्मा | मुजफ्फरनगर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुज़फ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे में खतौली तिराहे पर ट्रक और ई-रिक्शा की टक्कर में एक मां और उसके बेटे की मौत हो गई। हादसे में 11 अन्य लोग घायल हुए।
शाहपुर से बुढ़ाना जा रहे ई-रिक्शा में चालक समेत 13 लोग सवार थे। खतौली मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घायलों को बुढ़ाना सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उमरपुर निवासी 25 वर्षीय चांद बीबी और उसके 3 वर्षीय बेटे अली को मृत घोषित कर दिया।

घायलों में उमरपुर निवासी आरिफ, बुढ़ाना निवासी इमरान, नाजिया, जुनैद और खुशनसीब शामिल हैं। शाहपुर के वसीम, ईशान, शहनाज़ और शाहनजर भी घायल हुए। थानाभवन की मुन्नी और कुरालसी की ओमवती भी हादसे में घायल हुईं।
सात घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।