Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यउत्तरप्रदेशमुजफ्फरनगर में बारिश का कहर: नाली में बहा 3 साल का...

मुजफ्फरनगर में बारिश का कहर: नाली में बहा 3 साल का बच्चा, तालाब तक खोजबीन जारी – Muzaffarnagar News


वरुण शर्मा | मुजफ्फरनगर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुजफ्फरनगर में सीजन की पहली बारिश ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव श्रीनगर में रामलीला मोहल्ले के पास सड़क पर बारिश में नहा रहे दो बच्चों में से एक तीन वर्षीय अवि नाम का बच्चा तेज पानी के बहाव में बह गया।

घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन को सूचित किया। मौके पर नई मंडी पुलिस, दमकल विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंच गईं। बच्चे को खोजने के लिए नाली से लेकर गांव के तालाब तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

प्रशासन की टीमें लगातार खोजबीन में जुटी हुई हैं

चार घंटे से जारी तलाश अभियान में स्थानीय ग्रामीण भी मदद कर रहे हैं। पानी का बहाव इतना तेज था कि बच्चे को बचाने का कोई रास्ता नहीं मिल पाया। अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है। प्रशासन की टीमें लगातार खोजबीन में जुटी हुई हैं।

अवि के पिता राहुल जाति से कुम्हार है। मिट्टी के बर्तन बनाने का पुश्तैनी काम करते हैं। जिनके 2 पुत्र हैं। किट्टू 5 वर्ष और अवि 3 वर्ष। प्रधान के खिलाफ ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का कहना है कई बार ग्राम प्रधान से गांव की नाली और तालाबों की साफ सफाई के लिए कहा जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई कार्य साफ सफाई का नहीं हो पाया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments