मुंबई. बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस परवीन बाबी की जिंदगी एक अबूझ पहेली रही. परवीन का जन्म 4 अप्रैल 1949 में जूनागढ़ गुजरात में हुआ था. उनके पिता जूनागढ़ नवाब के दीवान हुआ करते थे. परवीन अपने माता-पिता की इकलौती संतान थीं. लंबी-चौड़ी कद-काठी, छरहरा बदन, बहुती ही प्यारा चेहरा और बेमिसाल हुस्न की मल्लिका परवीन बाबी ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत 1972 से की. परवीन बाबी मिनी स्कर्ट पहने और हाथ में सिगरेट लिए घूम रही थीं, तभी उस जमाने के मशहूर निर्माता-निर्देश बीआर इशारा की नजर इन पर पड़ी. उन्होंने परवीन को फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया. ‘चरित्र’ मूवी से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली.
फिल्म फ्लॉप रही लेकिन परबीन के वेस्टर्न लुक ने सबको दीवाना बना दिया. 1974 में अमिताभ बच्चन के साथ उनकी पहली हिट फिल्म ‘मजबूर’ आई. फिर 1975 में दीवार फिल्म आई. इस फिल्म में परवीन बाबी के बोल्ड किरदार को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. फिर 1977 में मनमोहन देसाई की फिल्म ‘अकबर अमर एंथोनी’. में वह अमिताभ के साथ नजर आईं. परवीन बाबी और जीनत अमान उन एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को स्वरूप को बदलकर रख दिया. साड़ी और सूट में रहने वाली एक्ट्रेस की इमेज बदल ली.
टाइम मैगजीन ने 1976 में परवीन को दी थी कवर पेज पर जगह
हीरोइन को बोल्ड और ग्लैमरस रहना सिखाया. टाइम मैगजीन ने 1976 में परवीन को कवर पेज पर जगह दी थी. अमिताभ बच्चन और परवीन की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं. सुहाग, काला पत्थर, क्रांति, नमक हलाल, काला सोना में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया. परवीन की निंजी जिंदगी अकेलेपन और खालीपन से गुजरी. इसकी शुरुआत बचपन से हुई. जब वह 10 बरस की थीं तो पिता का इंतकाल हो गया था. उनका तीन शादीशुदा मर्दों से अफेयर रहा लेकिन घर नहीं बस पाया. परवीन बाबी का एक्टर डैनी डेन्जोंगपा, एक्टर कबीर बेदी और फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर महेश भट्ट के साथ रिश्ता रहा. परवीन शादीशुदा मर्दों की ओर क्यों आकर्षित होती थीं, इसकी वजह का भी खुलासा उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में किया था.
एक्टर डैनी डेन्जोंगपा के साथ शुरू हुआ था पहला अफेयर
1970 के दशक में परवीन का अफेयर एक्टर डैनी डेन्जोंगपा के साथ शुरू हुआ था. दोनों चार साल तक साथ रहे फिर अलग हो गए. फिल्मफेयर मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में डैनी ने बताया कि ‘परवीन ने ही उनसे रिश्ता तोड़ा था.’ उन्होंने कहा था,
‘हम जवान थे. हम चार साल तक साथ में रहे. उन दिनों यह बड़ी बात थी. हमने एक साथ यादगार समय गुजारा लेकिन बाद में हम दोनों के रास्ते अलग हो गए. हालांकि हम जिंदगीभर अच्छे दोस्त बने रहे.’
डैनी ने किया था परवीन की बीमारी का जिक्र
इसी इंटरव्यू में डैनी ने परवीन की बीमारी का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था, ‘एक दिन ऐसा हुआ कि उसे पता चल गया था कि अमिताभ बच्चन मेरे अच्छे दोस्त हैं. अगली बार जब मैं उनसे पहले मिलने पहुंचा. उसने मुझे की होल से देखा और मिलने से इनकार कर दिया. वह मुझसे भी डरने लगी थी.’
डैनी से ब्रेकअप के बाद परवीन बाबी कबीर बेदी से जुड़ गईं. दरसल, कबीर बेदी की शादी 1977 में टूट गई थी. ऐसे में उनकी लाइफ में परवीन बॉबी की एंट्री हुई. दोनों का रिश्ता तीन साल तक ही चल पाया और 1980 के दशक की शुरुआत में खत्म हो गया. अपने एक इंटरव्यू के दौरान कबीर बेदी ने यह भी बताया था कि परवीन उनके साथ इटली गई थीं. कबीर ने कहा था, ‘परवीन ने मुझसे रिश्ता तोड़ा था. उनका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं थी, इसलिए मुझे छोड़ दिया था.’
कबीर बेदी से रिश्ता क्यों टूटा?
परवीन ने अपने एक इंटरव्यू में रिश्ता टूटने की वजह बताई थी. उन्होंने कहा था, ‘कबीर को हॉलीवुड में मिली कामयाबी से मैं परेशान तो नहीं हुई लेकिन इससे बहुत सी चीजें बदल गईं. हमारी लाइफ स्टाइड एकदूसरे से मेल नहीं खाती थी. उनका साथ निभाने के लिए मुझे पूरी दुनिया में घूमना पड़ता. एक महिला होने के नाते मेरा भी ईगो था.’
बॉलीवुड की 3 एक्ट्रेस, जिनको लोग समझते हैं हिंदू, असल जिंदगी में हैं मुस्लिम, चौंका देगा आखिरी नाम
कबीर बेदी से ब्रेकअप के बाद परवीन का अफेयर महेश भट्ट से शुरू हुआ. इसी बीच उनकी बीमारी बढ़ती गई. दोनों जल्द ही अलग हो गए. महेश भट्ट ने फिल्मफेयर मैगजीन को दिए इंटरव्यू में 1979 की एक शाम का जिक्र किया था. उन्होंने बताया था, ‘मैं परवीन बाबी के जुहू अपार्टमेंट में गया था. उसकी मां कॉरिडोर में खड़ी थीं. वो मुझसे धीरे से बोलीं कि देखो परवीन को क्या हो गया. जब मैं फ्लैट में पहुंचा तो देखा कि परवीन हाथ में चाकू लिए बेडरूम मे कोने में बैठी हुई हैं.’
इसलिए परवीन बाबी को पसंद आते थे शादीशुदा मर्द
महेश भट्ट से अलग होने के बाद जनवरी 1981 में परवीन बॉबी ने एक इंटरव्यू में दिया था. उनसे जब पूछा गया कि वह
शादीशुदा मर्दों की ओर ही हमेशा क्यों आकर्षित होती हैं? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा था,
‘मुझे इंसानों, उनकी विशिष्टता, उनके व्यक्तित्व, उनके प्रेम और प्यार से लगाव है.’ महेश भट्ट से रिश्ता खत्म होने पर परवीन बॉबी ने कहा, ‘हां, उन्होंने बहुत ही मुश्किल घड़ी में मुझे छोड़ा है लेकिन मुझे लगता है कि वो मेरा ख्याल रखेंगे.’
अमिताभ बच्चन पर लगाए थे आरोप
1988 में फिल्म ‘शान’ की शूटिंग के दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन पर झूमर गिराकर जान लेने की कोश्शि का भी आरोप लगाया था. हंगामा काटते हुए शूटिंग रुकवा दी थी. फिर तो परवीन बाबी फिल्म इंडस्ट्री से बिल्कुल दूर हो गईं. उन्होंने इंटीरियर डिजाइन का काम भी शुरू किया था. साल 2005 में उनकी मौत हो गई. पूरे तीन बाद पूरी दुनिया को उनकी मौत की खबर मिली थी.