नवादा में मुहर्रम पर्व 2025 की तैयारियों को लेकर डीएम और एसपी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जाएगी। साथ ही सोशल मीडिया पर भी लगातार नजर रखी जाएगी।
.
अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अमित अनुराग ने अपने क्षेत्र के थानाध्यक्षों और अंचलाधिकारियों से संवेदनशील स्थलों की जानकारी ली। रजौली के अनुमंडल पदाधिकारी ने भी अपने क्षेत्र के पदाधिकारियों से फीडबैक लेकर शांतिपूर्ण आयोजन के लिए निर्देश दिए।
आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए 10 नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। इनमें जिला, पुलिस, नवादा सदर और रजौली के अनुमंडल नियंत्रण कक्ष शामिल हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन, विद्युत प्रमंडल और मद्य निषेध के लिए अलग-अलग कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।
बैठक में अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोपनीय शाखा प्रभारी, डीसीएलआर नवादा सदर, जिला परिवहन पदाधिकारी समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष मौजूद रहे।