Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यबिहारमेरा परिवार हमें जान से मार देगा, पुलिस सिक्योरिटी दे: भागकर...

मेरा परिवार हमें जान से मार देगा, पुलिस सिक्योरिटी दे: भागकर दूसरे धर्म के लड़के से की लव मैरिज, कहा- घरवालों ने अपहरण का झूठा केस किया – Muzaffarpur News


मुजफ्फरपुर में 55 दिन पहले एक युवती घर छोड़कर अपने बॉयफ्रेंड के साथ भागी और कोर्ट में शादी कर ली। युवती के परिजन ने युवक और उसके घर वालों पर अपहरण का केस कर दिया। अपने बॉयफ्रेंड और उसके परिजन को झूठे अपहरण केस बचाने के लिए 3 दिन पहले मनतशा प्रवीण (21)

.

मनतशा ने वीडियो में कहा, मैंने शादी अपनी मर्जी से की है। नीरज के परिवार पर गलत तरीके से केस किया गया है। मेरी उम्र 12 नहीं 21 है। मेरे साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं हुई है। किसी ने मुझे फोर्स नहीं किया है। ये बात मैं प्रूफ भी कर सकती हूं। इसके लिए मुझे कोर्ट या थाना जहां बुलाया जाएगा मैं जाऊंगी।

मेरी फैमिली हमें धमकी दे रही है कि जहां दिख गई वहीं मार दिया जाएगा। मुझे पुलिस की मदद चाहिए, ताकि हम कोर्ट तक सेफ पहुंच जाए और प्रूफ देकर साबित कर दे कि मैंने अपनी मर्जी से शादी की है।’ फिलहाल दोनों कहां है इसका पता पुलिस लगा रही है। मामला अहियापुर थाना क्षेत्र का है।

स्कूल आने-जाने वक्त रास्ते में हुई थी मुलाकात

मनतशा शहबाजपुर निवासी मो.मोईज की बेटी है और नीरज विनोद शर्मा का बेटा है। दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं। दोनों के घर की दूरी करीब 1 किमी होगी। मनतशा क्लास 6 में पढ़ती थी। स्कूल जाने के दौरान रास्ते में नीरज से उसकी बातचीत शुरू हुई।

दोनों रोज रास्ते में बात किया करते थे। जैसे-जैसे वे बड़े हुए दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने एक-दूसरे से शादी का फैसला लिया। दोनों ने एक-दूसरे का वचन निभाने के लिए धर्म की भी परवाह नहीं की। हिन्दू-मुस्लिम जोड़े ने एक-दूसरे से शादी कर ली।

शादी के बाद नीरज और मनतशा की तस्वीर।

शादी के बाद नीरज और मनतशा की तस्वीर।

4 अप्रैल को घर से निकली थी मनतशा

नीरज 8वीं फेल है और मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है। मनतशा MDDM कॉलेज में पाट-2 की स्टूडेंट है। 4 अप्रैल को मनतशा कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी, फिर वो नहीं लौटी। शाम तक परिजन ने उसका इंतजार किया। जिसके बाद परिजन ने खोजबीन शुरू कर दी, पर उसका कहीं कुछ पता नहीं चला।

4 अप्रैल को ही लड़की का भाई मो. इस्तेयाक ने अहियापुर थाना में लिखित आवेदन दिया। 3 दिन बाद 7 अप्रैल को एफआईआर दर्ज हुई।

मनतशा ने वीडियो जारी कर अपहरण के केस को बताया झूठा।

मनतशा ने वीडियो जारी कर अपहरण के केस को बताया झूठा।

दादा, मां और पिता को भी बनाया आरोपी

भाई ने आवेदन में लिखा है, नीरज शर्मा मेरी बहन से मोबाइल पर बातचीत करता था। नीरज ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर मनतशा प्रवीण का अपहरण किया है। नीरज के दादा चंदेश्वर शर्मा, पिता विनोद शर्मा और मां नीलू देवी के सहयोग से किडनैपिंग की है। जांच के बाद अहियापुर थाना में केस किया गया। लड़की के सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

वहीं, दूसरी तरफ नीरज के घर वाले केस दर्ज होने के बाद से फरार हैं।

मैरिज सर्टिफिकेट।

मैरिज सर्टिफिकेट।

अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने कहा,

QuoteImage

लड़की के अपहरण का आवेदन प्राप्त हुआ था। जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। लड़की की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।

QuoteImage



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments