राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर यूनियन ने चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के जन्मदिन को गोसेवा के रूप में मनाया। दुर्गापुरा गोशाला में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाया। वह
.
अनुभवी नर्सिंग कर्मियों के हक में हुंकार इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने राज्य सरकार से मांग की कि नियमित नर्सिंग ऑफिसर और एएनएम भर्ती को बिना किसी बदलाव के पहले की तरह मेरिट और बोनस अंकों (10, 20, 30) के आधार पर ही कराया जाए। उन्होंने कहा- गो-सेवा हमें करुणा सिखाती है। सरकार को भी उन संविदा कर्मियों के प्रति करुणा दिखानी चाहिए। जो सालों से सेवाएं दे रहे हैं। मेरिट व बोनस आधारित भर्ती ही योग्य और अनुभवी युवाओं के साथ न्याय करने का एकमात्र तरीका है।

