Thursday, July 17, 2025
Homeबॉलीवुड‘मेरी बेटी मिस इंडिया है, वो गली का गुंडा लगता है', शत्रुघ्न...

‘मेरी बेटी मिस इंडिया है, वो गली का गुंडा लगता है’, शत्रुघ्न सिन्हा से शादी पर यूं भड़क गई थीं पूनम की मां


Last Updated:

शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की शादी को 45 साल हो चुके हैं. शत्रुघ्न की सास को वह पहली नजर में पसंद नहीं आए थे. पूनम की मां ने इस रिश्ते को बाद में स्वीकार किया. 1980 में दोनों ने शादी की.

दोनों का प्यार देख पूनम की मां भी हार गईं और फिर दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

हाइलाइट्स

  • फोटो देख भड़क गई थीं सास
  • ट्रेन में हुई थी पहली मुलाकात
  • प्यार देख हार गईं सास, फिर हुई शादी.

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा जितने अपने दमदार डायलॉग्स के लिए मशहूर हैं, उतनी ही दिलचस्प उनकी निजी जिंदगी की कहानियां भी रही हैं. पूनम सिन्हा से पहली मुलाकात से लेकर शादी तक दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दोनों की शादी को 45 साल हो चुके हैं और आज भी इनकी केमिस्ट्री जबरदस्त है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी शादी से जुड़ा किस्सा इंटरव्यू में सुनाया, जो उनकी शादी से जुड़ा है. उन्होंने बताया कि उनकी सास को वो पहली नजर में बिलकुल भी नहीं भाए थे.

कर्ली टेल्स के साथ एक बातचीत में उन्होंने बताया कि पूनम की मां शत्रुघ्न से उनकी शादी करने के लिए जरा भी तैयार नहीं थीं. लेकिन उन्होंने भी हार नहीं मानी और फिर आखिरकार वो मान गईं. दिग्गज एक्टर ने बताया कि परिवार में सबसे छोटे शत्रुघ्न की शादी का रिश्ता यूएस में रहने वाले सबसे बड़े भाई राम सिन्हा ने भेजा था.

जब शत्रुघ्न की फोटो पूनम की मां ने देखी, तो बिलकुल भड़क गईं. उन्होंने कहा, ‘तुमने अपने भाई की शक्ल देखी हैकालिया! गली गुंडा, मूर्ख दिखता है. मेरी बेटी को देखो. लगता है जैसे वो दूध से नहाती है. पूनम चांदीरमानी मिस इंडिया है. दोनों की साथ में कलर फोटो ली जाए, तो भी ये ब्लैक ऐंड व्हाइट आएगी. ये बेमेल जोड़ी है.

शत्रुघ्न ने स्वीकार किया कि ये शादी होना मु्श्किल था. लेकिन कई साल की कोशिशों के बाद आखिर हो ही गई. इस इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि पहली मुलाकात में वो और पूनम दोनों रो रहे थे. दरअसल, शत्रुघ्न सिन्हा अपने परिवार में सबसे छोटे हैं और पहली बार घर से बाहर अकेले होस्टल में रहने जा रहे थे, इसलिए उन्हें रोनारहा था, जबकि पूनम अपनी मां से डांट खाने की वजह से रो रहीं थीं.

उन्होंने बताया था कि जब वो पटना से एफटीआईआई पढ़ने मुंबई जा रहे थे. पूनम को देखते ही पहली नजर में प्यार हो गया था. शत्रुघ्न ने अपने दोस्तों से भी की थी पूनम की रक्षा, जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत का रास्ता खुला था.

पूनम की मां शुरुआत में इस रिश्ते से नाखुश थीं, लेकिन समय के साथ उन्होंने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया. आखिरकार 1980 में शत्रुघ्न और पूनम शादी के बंधन में बंधे.आज यह जोड़ी बॉलीवुड की सबसे स्थायी और मजबूत जोड़ियों में गिनी जाती है.

authorimg

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

homeentertainment

‘मेरी बेटी मिस इंडिया, वो गुंडा’, शत्रुघ्न से शादी पर जब भड़कीं पूनम की मां



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments