Last Updated:
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की लवस्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं हैं. जया वो एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अमिताभ का हाथ तब थामा जब वह खुद इंजस्ट्री में नामी एक्ट्रेस थीं और बिग बी स्ट्रगल कर रहे थे. जया को ‘देवी जी’ कहने वाले अमिताभ भी मानते हैं कि जो गलत लगता है वो मुंह पर बोल देती हैं. ऐसा ही एक किस्सा फिल्म ‘लवारिस’ के हिट गाने ‘मेरे अंगने में’ का है, जिसको सुनने के बाद वह गुस्से से लाल हो गई थी और भनभनाकर थिएटर से बाहर चली गई थीं.
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की प्रेम कहानी जितनी खूबसूरत है, उतनी ही दिलचस्प भी. दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में गिनी जाती है, लेकिन इस रिश्ते में नोकझोंक और तुनकमिजाजी के रंग भी खूब रहे हैं. जया बच्चन अपनी साफ-साफ बात कहने की आदत और गुस्से भरे रिएक्शन के लिए जानी जाती हैं. इसका एक मजेदार किस्सा खुद अमिताभ ने साझा किया था. ये किस्सा 1981 में आई फिल्म ‘लावारिस’ के हिट गाने ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है’ गाने को लेकर है. फाइल फोटो.

अमिताभ बच्चन 83 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनकी शरारतें और ह्यूमर आज भी जवान है. 11 अक्टूबर को जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के स्पेशल एपिसोड में बिग बी ने फरहान अख्तर और जावेद अख्तर के साथ पुरानी यादें ताजा की थीं. इस दौरान उन्होंने 1981 की सुपरहिट फिल्म ‘लावारिस’ का गाना ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है’ सुनते ही जया बच्चन का गुस्सा और प्यार एक साथ बाहर आ गया था. फाइल फोटो.

अमिताभ बच्चन की इस फिल्म का निर्देशक प्रकाश मेहरा का था. इस गाने को किशोर कुमार ने आवाज दी थी और जिसने अमिताभ की कॉमिक टाइमिंग को नई ऊंचाई दी. लेकिन, इस गाने ने उनकी पत्नी जया बच्चन को इतना नाराज कर दिया था कि वे थिएटर से उठकर चली गई थीं. फाइल फोटो.

उन्होंने बताया फिल्म ‘लावारिस’ की ट्रायल स्क्रीनिंग में जब गाना शुरू हुआ तो जया बच्चन सीट से उठीं और थिएटर से बाहर चली गईं. अमिताभ ने हंसते हुए बताया, ‘देवी जी उठ के निकल गईं… गाना बिल्कुल पसंद नहीं आया. घर आकर मुझे खूब डांटा- ‘ऐसा गाना तुम कैसे कर सकते हो?’ फाइल फोटो.

गाने में बिग बी छोटी, मोटी, लंबी, पतली – हर तरह की औरत बनकर डांस कर रहे थे. ऑडियंस को मजा आया, लेकिन जया को ये मजाक बिल्कुल बर्दाश्त नहीं हुआ. फरहान अख्तर ने पूछा, ‘जया जी को आपमें क्या बुरा लगता है?’ बिग बी बोले, ‘स्टोरी, हीरोइन, फिल्म कुछ भी हो – जो पसंद नहीं, डायरेक्ट बोल देती हैं.’ फाइल फोटो.

सालों बाद जब बिग बी अवॉर्ड फंक्शन्स में यही गाना परफॉर्म किया तो उन्होंने जया को खास तरीके से शामिल किया. लिरिक्स में आता है – ‘लंबी हो या पतली हो, छोटी हो या मोटी हो…’ छोटी वाली लाइन पर बिग बी बोले, ‘छोटी वाली को बुलाने की जरूरत नहीं, मेरे पास तो पहले से है!’ फिर जया को गोद में उठाकर गाने लगे – ‘गोद में उठा लो, बच्चे का क्या काम है!’ फाइल फोटो.

उन्होंने याद किया कि ऑडियंस तालियां पीट रही थी, लेकिन जया का ध्यान सिर्फ एक चीज पर था. दरअसल, बिग बी के गाल पर लगे लिपस्टिक मार्क्स! उन्होंने फौरन रुमाल निकालकर मिटाने लगीं. अमिताभ ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘ये हर पत्नी की खासियत है- बाकी कुछ नहीं दिखता, बस लिपस्टिक मार्क्स!’ फाइल फोटो.

‘लावारिस’ फिल्म के सभी गाने सुपरहिट रहे थे. फिल्म का गाना ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है’ बहुत पॉप्युलर हुआ था. इस गाने के दो वर्जन फिल्म में देखने को मिले थे. मेल वर्जन में अमिताभ बच्चन की आवाज थी. उन्हीं पर यह गाना फिल्माया गया था. इस गाने के लिए अमिताभ बच्चन ने संभवत: पहली बार साड़ी पहनी थी, सोलह श्रृंगार किए थे. फीमेल वर्जन को आवाज अल्का याज्ञनिक ने दी थी. उन्हें बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का नॉमिनेशन मिला था. फाइल फोटो.

बिग बी ने हालांकि माना कि, जया मेरी सबसे बड़ी क्रिटिक है और सबसे बड़ी स्ट्रेंथ भी वो ही हैं. आपको बता दें कि अमिताभ-जया की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक जोड़ियों में से एक है. दोनों की मुलाकात 1969 में हुई थी. जया पहले से गुड्डी फेम एक्ट्रेस थीं जबकि अमिताभ स्ट्रगलर थे. फाइल फोटो.

ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म ‘गुड्डी’ (1971) के सेट पर दोनों करीब आए. अमिताभ को जया की एक्सप्रेसिव आंखें और ग्रेस पसंद आईं, जबकि जया को अमिताभ की शांत ताकत और इंटेलेक्ट. 1973 में जंजीर की सक्सेस के बाद दोनों ने बिना किसी तामझाम के शादी की. आज 52 साल बाद भी उनका प्यार और नोंक-झोंक फैंस को इंस्पायर करता है. फाइल फोटो.

