Last Updated:
अर्जुन कपूर की बहन और मोटिवेशनल स्पीकर अंशुला कपूर ने अपनी मां मोना शूरी को याद किया. उन्होंने कई तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने लिखा कि उनकी मां को गए एक दशक से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन किसी किसी बहाने उनकी याद आ ही जाती है.
मुंबई. अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर अक्सर पॉजिटिविटी और मेंटल हेल्थ को लेकर बातें करती रहती हैं. उन्होंने शनिवार को भी फैंस से मन की बातें शेयर कीं. अंशुला ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसके साथ उन्होंने मां को याद करते हुए इमोशनल लाइन्स भी लिखीं. उन्होंने लिखा, “आप तब तक किसी शोक में नहीं जाते हो, जब तक किसी अपने को नहीं खोया हो, खासतौर पर, जब बात माता-पिता में से किसी एक की हो. इसके बाद आप बस समय के साथ जिंदगी जीना सीख जाते हो और आगे बढ़ने लगते हो. शायद थोड़े अलग तरीके से.”
अंशुला कपूर ने लिखा, “उन्हें गए हुए एक दशक से ज्यादा हो गया है, लेकिन किसी-न-किसी तरीके से मुझे फिर से उनकी याद आ जाती है और मैं उसी शोक में चली जाती हूं और अब मुझे सब कुछ खुद ही करना पड़ता है, जिस वजह से मैं पूरी तरह से बदल गई हूं और ये सब मेरे लिए बहुत थका देने वाला है. क्योंकि अब मुझे सब कुछ खुद ही करना पड़ता है, पहले किसी भी चीज की चिंता नहीं रहती थी.”
View this post on Instagram

