Tuesday, November 4, 2025
Homeबॉलीवुड'मैं तो फिल्म का हीरो था...' परेश रावल को किया गया साइडलाइन,...

‘मैं तो फिल्म का हीरो था…’ परेश रावल को किया गया साइडलाइन, इसलिए छोड़ी Hera Pheri 3! छलका दर्द


Last Updated:

परेश रावल इन दिनों फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा न होने को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्टर का कहना है कि उन्हें साइडलाइन किया गया, जबकि वह फिल्म के हीरो थे.

परेश रावल कानूनी पचड़े में फंस गए हैं.

हाइलाइट्स

  • परेश रावल ने हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं.
  • अक्षय कुमार ने मामले को गंभीर बताते हुए अदालत में सुलझाने की बात कही.
  • परेश रावल ने प्रोडक्शन टीम पर स्क्रिप्ट न देने का आरोप लगाया.

नई दिल्ली. परेश रावल ने यूं तो कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन साल 2000 की कल्ट क्लासिक ‘हेरा फेरी’ वो फिल्म रही, जिसमें उन्होंने ‘बाबूराव गणपतराव आप्टे’ का किरदार निभाया और घर-घर में ‘बाबू भैया’ के नाम से पहचाने जाने लगे. प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी भी थे. शुरुआत में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला, लेकिन फिर परेश रावल की बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और यादगार संवादों के कारण इसे जबरदस्त लोकप्रियता मिली. साल 2001 में एक्टर ने
कई ‘सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन’ और ‘कॉमिक रोल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ अवॉर्ड्स जीते. लेकिन,  हेरा फेरी 3 का वो हिस्सा नहीं होने वाले हैं. हाल रही में परेश रावल ने एक फैन का जवाब दिया, जिसमें एक्टर ने ऐसा इशारा किया, जिसके बाद फैंस फिर बातें बना रहे हैं.

दरअसल, रेडिफ पर फैंस के साथ बातचीत के दौरान, एक शख्स ने परेश से पूछा कि क्या वह इन अवॉर्ड्स से खुश हैं. परेश ने बताया कि वह फिल्म के ‘हीरो’ थे, भले ही अवॉर्ड्स में कुछ और कहा गया हो. उन्होंने इशारा किया कि उन्हें अवॉर्ड्स सीजन के दौरान नजरअंदाज किया गया था. फैंस ने पूछा, ‘परेशजी, मुझे पता है कि आप सर के लिए बेस्ट विलेन का अवॉर्ड पाने पर नाराज थे. क्या आप इस बार सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन पुरस्कार से खुश हैं?’

हेरा फेरी के लिए मैं हीरो था…

एक्टर ने कहा, ‘सर में, मैं विलेन नहीं था. मैं एक कैरेक्टर आर्टिस्ट हूं, लेकिन हेरा फेरी के लिए मैं हीरो था… लेकिन क्या फर्क पड़ता है.’ हेरा फेरी एक कल्ट फेवरेट बन गई है, जिसमें परेश रावल का किरदार ‘बाबू भैया’ ने लोगों के दिलों पर राज किया.

अक्षय ने भेजा नोटिस, परेश रावल ने लगाए ये आरोप

हालांकि, परेश रावल ‘हेरा फेरी 3’ से अचानक बाहर होने के बाद विवादों में घिर गए हैं. परेश रावल के फिल्म से अचानक बाहर होने के बाद ‘हेरा फेरी 3’ का भविष्य खतरे में है, जिससे अक्षय कुमार ने अपने साथी को-स्टार को नोटिस भेजा है. वहीं, परेश रावल ने अक्षय कुमार और प्रोडक्शन टीम पर उन्हें स्किप्ट न देने और लॉग टर्म एग्रीमेंट नहीं करने करने का आरोप लाया है.

परेश रावल को लेकर क्या बोले- अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने ‘हाउसफुल 5’ के ट्रेलर लॉन्च पर इस विवाद पर बात की. उन्होंने कहा- ‘मैंने उनके साथ पिछले 32 साल से काम करते आया हूं. हम बहुत अच्छे दोस्त हैं. वह एक महान एक्टर हैं. मैं उनकी बहुत प्रशंसा करता हूं. मुझे नहीं लगता कि यह वह जगह है जहां मैं इसके बारे में बात करूंगा. क्योंकि, जो कुछ भी होना है, यह एक बहुत गंभीर मामला है. यह एक ऐसा मामला है जिसे अदालत द्वारा संभाला जाएगा. मुझे नहीं लगता कि मैं इसके बारे में यहां बात करूंगा.’

authorimg

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

‘मैं तो फिल्म का हीरो था..’ परेश रावल साइडलाइन किया, इसलिए छोड़ी Hera Pheri 3



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments