मोतिहारी के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने करीब 3,000 लीटर स्प्रिट बरामदगी मामले में 2 कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक का नाम मोहन यादव है, जो 2
.
तुरकौलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने गुरुवार शाम जानकारी दी कि 2 दिन पहले महनवा चौक के पास एक चूना लदे ट्रक की तलाशी ली गई, जिसमें बड़ी मात्रा में स्प्रिट छुपाकर रखा गया था। ट्रक ड्राइवर से पूछताछ के बाद मिले सुरागों के आधार पर छापेमारी कर सुनील साह और मोहन यादव को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे इस तस्करी में संलिप्त थे। मामले की जानकारी पुलिस ने गुरुवार शाम प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
चुनाव को लेकर बड़ी साजिश का अंदेशा
बरामद की गई स्प्रिट की इतनी बड़ी खेप आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मंगाई जा रही थी। आशंका जताई जा रही है कि चुनाव के दौरान पुलिस चेकिंग बढ़ जाने से पहले ही माल को सुरक्षित स्थानों पर स्टॉक किया जा रहा था, क्योंकि चुनाव के वक्त शराब और स्प्रिट की मांग काफी बढ़ जाती है।
पुराने मामलों से भी जुड़ा है नाम
गिरफ्तार तस्करों पर पहले से ही अवैध शराब और स्प्रिट तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। खास बात यह है कि मोहन यादव उसी नेटवर्क से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, जिसका मुख्य सरगना गब्बर यादव था जो 2023 में जहरीली शराब कांड का मुख्य अभियुक्त था।
पुलिस की कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप
पुलिस की इस त्वरित और गोपनीय कार्रवाई के बाद क्षेत्र के तस्करों और माफियाओं में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और शराब तथा स्प्रिट तस्करी के नेटवर्क को पूरी तरह तोड़ा जाएगा।