Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यराजस्तानमोबाइल फ्रॉड पर सख्ती, राजस्थान में 1.28 लाख हैंडसेट ब्लॉक: 21...

मोबाइल फ्रॉड पर सख्ती, राजस्थान में 1.28 लाख हैंडसेट ब्लॉक: 21 लाख मोबाइल कनेक्शन बंद हुए, 769 सिम विक्रेताओं को ब्लैकलिस्ट किया गया – Jaipur News


मोबाइल फ्रॉड और सिम के दुरुपयोग पर लगाम लगाने के लिए दूरसंचार विभाग (DoT) ने देशभर में बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने अब तक 39.48 लाख से ज्यादा मोबाइल हैंडसेट ब्लॉक किए हैं। करीब 5.21 करोड़ मोबाइल कनेक्शन बंद किए हैं। इसके साथ ही, 74,977 से अधिक सिम व

.

अपर महानिदेशक दूरसंचार, मुकेश कुमार चौहान ने जयपुर में बताया-

राजस्थान में 1.28 लाख मोबाइल हैंडसेट ब्लॉक किए गए हैं, 21 लाख मोबाइल कनेक्शन बंद हुए हैं और 769 सिम विक्रेताओं को ब्लैकलिस्ट किया गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि मोबाइल नेटवर्क का जिम्मेदारी से उपयोग और यूजर्स को धोखाधड़ी से बचाना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

QuoteImage

57 करोड़ के मोबाइल बरामद, रिकवरी रेट देश में सबसे ज्यादा चौहान ने बताया कि देशभर में अब तक 24.42 लाख से अधिक चोरी या खोए मोबाइल हैंडसेट का पता लगाया गया है। इनमें से 6.36 लाख मोबाइल, जिनकी कीमत करीब 900 करोड़ रुपए है, बरामद किए गए हैं। राजस्थान में रिकवरी रेट 42.88% है, जहां 87,575 मोबाइल का लोकेशन ट्रैक हुआ और 37,549 मोबाइल, जिनकी कीमत लगभग 57 करोड़ रुपए है, नागरिकों को वापस मिले हैं।

‘संचार साथी’ एप से मिल रही डिजिटल सुरक्षा उन्होंने बताया कि दूरसंचार मंत्रालय ने ‘संचार साथी’ एप लॉन्च किया है, जो यूजर्स को मोबाइल फ्रॉड और सिम दुरुपयोग से बचाने में मदद करता है। इस एप में कई सुविधाएं हैं जैसे—खोए मोबाइल को ब्लॉक करने के लिए CEIR, मोबाइल की वैधता जांचने के लिए KYM, संदिग्ध कॉल रिपोर्ट करने के लिए RICWIN, और चक्षु मॉड्यूल के जरिए अवांछित कॉल व संदेशों की शिकायत करना।

इसके साथ ही, एप साइबर अपराध, वित्तीय धोखाधड़ी के जोखिम और टावर रेडिएशन से जुड़ी जागरूकता भी बढ़ाता है। चौहान ने कहा कि ये पहल नागरिकों की डिजिटल सुरक्षा को मजबूत बनाएगी और दूरसंचार सेवाओं के जिम्मेदार उपयोग को बढ़ावा देगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments