Last Updated:
SBI PO Mains Result 2025: एसबीआई पीओ मेंस का रिजल्ट जल्द ही sbi.co.in/careers पर जारी किया जाएगा. पिछले कुछ सालों के ट्रेंड्स के अनुसार, एसबीआई सरकारी रिजल्ट अक्टूबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में आ सकता है.
नई दिल्ली (SBI PO Mains Result 2025). स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रोबेशनरी ऑफिसर मुख्य परीक्षा 2025 का आयोजन 15 सितंबर 2025 को किया गया था. एसबीआई पीओ मेंस परीक्षा 2025 में शामिल अभ्यर्थी सरकारी रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. पिछले सालों के रुझानों और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसबीआई पीओ मेंस परीक्षा 2025 परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा. आम तौर पर बैंकिंग परीक्षाओं में मुख्य परीक्षा के परिणाम 3 से 4 हफ्तों में घोषित कर दिए जाते हैं.
एसबीआई पीओ मेंस रिजल्ट 2025 कहां चेक करें?
एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर मुख्य परीक्षा 2025 का परिणाम केवल ऑनलाइन माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/careers पर जारी किया जाएगा. किसी भी अभ्यर्थी को व्यक्तिगत रूप से, डाक या ईमेल के जरिए सरकारी रिजल्ट की जानकारी नहीं भेजी जाएगी. आयोग परिणाम को आमतौर पर दो रूपों में जारी करता है: PDF फाइल और पर्सनल स्कोरकार्ड. PDF फाइल में मुख्य परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर/पंजीकरण संख्या की लिस्ट होती है.
एसबीआई पीओ मेंस रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एसबीआई की ऑफिशियल करियर वेबसाइट sbi.co.in/careers पर नजर बनाए रखें. परिणाम जारी होते ही वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. एसबीआई रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की जरूरत होगी. पारदर्शिता बनाए रखने के लिए बैंक रिजल्ट में कट-ऑफ मार्क्स और उम्मीदवार का योग्यता स्टेटस भी शामिल होगा.
एसबीआई पीओ भर्ती 2025 टाइमलाइन
| इवेंट | संभावित/वास्तविक तारीख |
| प्रारंभिक परीक्षा परिणाम | 01 सितंबर 2025 |
| मुख्य परीक्षा तिथि | 15 सितंबर 2025 |
| मुख्य परीक्षा परिणाम घोषणा | अक्टूबर 2025 (जल्द अपेक्षित) |
| फेज-III (इंटरव्यू/जीई) कॉल लेटर | अक्टूबर/नवंबर 2025 |
एसबीआई पीओ मेंस रिजल्ट 2025 चेक करने की स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया
एसबीआई पीओ मेंस रिजल्ट 2025 केवल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल करियर वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. जानिए चेक करने के स्टेप्स:
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल करियर वेबसाइट sbi.co.in/careers पर विजिट करें.
- होमपेज पर ‘Join SBI’ टैब के तहत ‘Current Openings’ या ‘Recruitment Results’ सेक्शन पर क्लिक करें.
- “Recruitment of Probationary Officer (PO) 2025” विज्ञापन के तहत ‘Main Exam Result’ लिंक को सर्च करें. फिर उस पर क्लिक करें.
- आपकी स्क्रीन पर एक नई लॉगिन विंडो खुल जाएगी. यहां रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड एंटर करें.
- ‘Submit’ बटन पर क्लिक करने के बाद SBI PO Mains Result 2025 या शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों की PDF सूची स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगी.
- रिजल्ट PDF में अपना रोल नंबर सर्च करें (Ctrl+F) या स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें. फ्यूचर रेफरेंस के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा पास करने के बाद क्या?
एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के तीसरे और अंतिम चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा:
- साइकोमेट्रिक टेस्ट: यह पर्सनालिटी और व्यवहार का मूल्यांकन करने के लिए अनिवार्य परीक्षण है.
- ग्रुप एक्सरसाइज (GE): 20 अंकों की.
- पर्सनल इंटरव्यू: 30 अंकों का.
इन तीनों चरणों के अंकों को मुख्य परीक्षा के अंकों (250 में से 75% वेटेज) के साथ जोड़कर अंतिम चयन सूची तैयार की जाएगी.
About the Author

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi…और पढ़ें
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi… और पढ़ें

