जमशेदपुरः टाटानगर रेल यात्रियों के लिए आने वाले दिनों में थोड़ी परेशानी बढ़ सकती है. दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर रेल मंडल में चल रहे महत्वपूर्ण विकास कार्यों के चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, कुछ के मार्गों को परिवर्तित किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को अपने निर्धारित स्टेशनों से पहले ही समाप्त किया जाएगा. यह रेल मार्ग सुधार कार्य 30 अगस्त से 4 अक्टूबर 2025 तक चलेगा, जिससे विभिन्न रूटों पर ट्रैफिक प्रभावित होगा.
कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द?
रेलवे प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार टाटानगर-राउरकेला-टाटानगर और चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर के बीच चलने वाली MEMU ट्रेनें (68043/68044 व 68025/68026) को रद्द किया गया है. ये ट्रेनें विशेष रूप से 30 अगस्त, 6, 13, 20, 27 सितंबर और 4 अक्टूबर 2025 को संचालन में नहीं रहेंगी. यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था की सलाह दी गई है.
डायवर्टेड रूट से चलेगी यह ट्रेन
18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस, जो आमतौर पर अपने नियमित मार्ग से चलती है, अब 29 अगस्त, 5, 12, 19, 26 सितंबर और 3 अक्टूबर 2025 की यात्रा तिथि को परिवर्तित मार्ग इब-झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर सिटी-कटक होकर चलाई जाएगी.
कुछ ट्रेनों का गंतव्य बदला गया
इस दौरान कुछ ट्रेनों को उनके तय गंतव्यों से पहले ही समाप्त किया जाएगा. 12872/22862 टिटलागढ़-हावड़ा / कांताबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 6, 13, 20, 27 सितंबर और 4 अक्टूबर को राउरकेला पर ही समाप्त कर दी जाएगी. 22861/12871 हावड़ा-कांताबांजी / हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस
उपरोक्त तारीखों को टाटानगर पर ही समाप्त कर दी जाएगी.
रेल प्रशासन की यात्रियों से अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व संबंधित तिथियों की पुष्टि कर लें और अपने कार्यक्रमों को उसी अनुसार पुनर्निर्धारित करें. साथ ही यात्रियों से हुई असुविधा के लिए खेद भी व्यक्त किया गया है. टाटानगर रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के लिए यह जानकारी अत्यंत महत्वपूर्ण है. रेल विभाग की वेबसाइट या हेल्पलाइन से अद्यतन जानकारी प्राप्त करना सुनिश्चित करें.