हेमा मालिनी ने साल 1968 में अपने करियर की शुरुआत राज कपूर की फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ से की थी. पहली ही फिल्म में एक्ट्रेस सुपरस्टार राज कपूर के अपोजिट नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्हें दिग्गज एक्टर राज कपूर के साथ रोमांस करना था ये जानकर ही डर से उनका हालत खराब हो गई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हेमा मालिनी को ये फिल्म मिलना आसान नहीं था.
हेमा मालिनी ने खोले थे राज
राज कपूर ने हेमा मालिनी पर लगाया था दांव
डायरेक्टर ने हेमा के नाम पर लगाई थी शब्द
इसी दौरान राज कपूर, जिन्होंने अभी-अभी ‘संगम’ खत्म की थी, नई प्रतिभा की तलाश में थे. उन्होंने सुब्रमण्यम से किसी नई लड़की की तलाश करने को कहा . सुब्रमण्यम ने तुरंत हेमा का नाम लिया और कहा, ‘अगर यह लड़की शुरू से ही छा नहीं गई, तो मैं अपने नाम से ‘डायरेक्टर’ शब्द हटा दूंगा.’ इसके बाद हेमा को राज कपूर से मिलवाया गया. उनका स्क्रीन टेस्ट खुद राज कपूर ने लिया. हेमा को गांव की लड़की के गेटअप में तैयार किया गया और राज कपूर ने उन्हें कैमरे के सामने साधारण से एक्सप्रेशंस और एक्टिंग करने को कहा.
हालांकि एक्ट्रेस हेमा मालिनी की पहली फिल्म सपनों के सौदागर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी. फिल्म कमाई नहीं कर पाई. इसके बाद एक्ट्रेस की लगातार कई फिल्में फ्लॉप रही थीं. साल 1970 में आई फिल्म ‘जॉनी मेरा नाम’ से हेमा मालिनी के लिए टर्निंग पॉइंग साबित हुआ था.

