Wednesday, January 14, 2026
Homeबॉलीवुडरणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली के बीच अनबन? खत्म हुआ सस्पेंस,...

रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली के बीच अनबन? खत्म हुआ सस्पेंस, ‘लव एंड वॉर’ में देरी का सच आया सामने!


Last Updated:

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ के सेट से पिछले कुछ दिनों से अनबन की खबरें सामने आ रही थीं. चर्चा थी कि रणबीर कपूर और भंसाली के बीच मतभेदों की वजह से शूटिंग में देरी हो रही है. लेकिन अब फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने इन सभी अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है. सोर्स का कहना है कि फिल्म के लेट होने की असली वजह फिल्म का ग्रैंड स्केल, भारी वीएफएक्स वर्क और पहले से तय किया गया शेड्यूल ब्रेक है.

ख़बरें फटाफट

संजय लीला भंसाली मार्च तक खत्म करना चाहते हैं फिल्म की शूटिंग.

नई दिल्ली. संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ को लेकर इन दिनों खूब चर्चा है, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की दमदार तिकड़ी नजर आने वाली है. हाल ही में ऐसी खबरें उड़ी थीं कि फिल्म के सेट पर रणबीर और भंसाली के बीच कुछ अनबन चल रही है, जिससे फैंस थोड़े परेशान हो गए थे. लेकिन अब इस पर एक नया अपडेट सामने आया है, जिसने साफ कर दिया है कि सब कुछ ठीक है. साथ ही यह भी पता चला कि असल में फिल्म के लेट होने की वजह क्या है.

मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लव एंड वॉर फिल्म की शूटिंग एक बार फिर आगे बढ़ गई है, क्योंकि टीम फिलहाल इस पर काम कर रही है, और रणबीर कपूर- भंसाली के बीच किसी भी तरह के क्रिएटिव मतभेदों की खबरें गलत हैं. प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सोर्स ने बताया कि पूरी टीम फिलहाल ईयर एंड ब्रेक पर है, जो महीनों पहले ही तय कर लिया गया था. भंसाली की फिल्में बहुत बड़े लेवल पर बनती हैं, इसलिए शूटिंग में आने वाले किसी भी छोटे से ब्रेक को लोग फिल्म की देरी समझ लेते हैं.

किसी के बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ

सोर्स ने यह भी बताया कि फिल्म की बाकी बची शूटिंग में अब पैचवर्क, वीएफएक्स, कुछ चुनिंदा सीन और गानों के हिस्से शूट किए जाने हैं. सेट पर अनबन की अफवाहों को गलत बताते हुए सोर्स ने साफ किया कि सभी एक्टर्स इस प्रोजेक्ट के लिए पूरी तरह समर्पित हैं. किसी के बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ है. ये बहुत लंबी और मेहनत वाली शूटिंग होती है. रणबीर, आलिया और विक्की पूरी तरह से फिल्म के साथ जुड़े हुए हैं.

मार्च 2026 तक शूटिंग पूरा करने का प्लान

खबरों की मानें तो ‘लव एंड वॉर’ के मेकर्स जल्द ही दोबारा शूटिंग शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं, ताकि मार्च 2026 तक इसे पूरा किया जा सके. भंसाली इस फिल्म को अगस्त 2026 में रिलीज करने की तैयारी में हैं. यह खबर उन रिपोर्ट्स के कुछ दिनों बाद आई है, जिनमें कहा गया था कि रणबीर कपूर की फिल्म रामायण की टीम भंसाली से थोड़ी नाराज है. बताया गया कि भंसाली ने पहले ‘लव एंड वॉर’ को ईद 2026 पर रिलीज करने का प्लान बनाया था, लेकिन अब फिल्म की शूटिंग मई 2026 तक खिंच गई है. इस वजह से फिल्म अब अगस्त या सितंबर में रिलीज हो सकती है.

संजय लीला भंसाली से नाराज है रामायण की टीम?

दिक्कत यह है कि अगर ऐसा होता है, तो ‘लव एंड वॉर’ और ‘रामायण’ के बीच 6 महीने का अंतर नहीं रह जाएगा, क्योंकि ‘रामायण’ इसी साल दिवाली पर रिलीज होनी है. ‘बॉलीवुड हंगामा’ ने सोर्स के आधार पर बताया कि लव एंड वॉर का जून में रिलीज होना अब मुमकिन नहीं है. भंसाली अब इसे अगस्त या सितंबर 2026 में सिनेमाघरों में लाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसकी तारीख जल्द ही तय होगी. इस बात से ‘रामायण’ टीम के कुछ लोग थोड़े निराश हैं, क्योंकि वे चाहते थे कि दोनों फिल्मों के बीच कम से कम 6 महीने का गैप हो. शूटिंग में देरी की वजह से ‘लव एंड वॉर’ का बजट भी बढ़ गया है.

About the Author

authorimg

Kamta Prasad

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें

homeentertainment

रणबीर- भंसाली के बीच अनबन? ‘लव एंड वॉर’ में देरी का सच आया सामने!



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments