Monday, July 7, 2025
Homeफूडरांची में समोसा खाना है तो बस इन्हीं दुकानों पर आना है...भीड़...

रांची में समोसा खाना है तो बस इन्हीं दुकानों पर आना है…भीड़ ऐसी जैसे चल रहा भंडारा! यहां के स्वाद के धोनी भी फैन


Last Updated:

Famous Samosa Outlets Of Ranchi: बरसात का मौसम हो और समोसे की बात ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. बरसात के मौसम में चाय के साथ अगर समोसा मिल जाए या फिर अगर मेहमान घर आएं और यह कॉम्बिनेशन सर्व हो तो बात ही क्या है. इसी क्रम में आज हम आपको रांची के 5 आउटलेट्स के बारे में बताएंगे जिनका समोसा आपको जरूर ट्राई करना चाहिए. एक तो धोनी का भी फेवरेट रहा है.

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है रांची मेकॉन स्थित संजय समोसा का. यह समोसा वो समोसा है जिसके दीवाने महेंद्र सिंह धोनी तक हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि, धोनी पहले मेकॉन में रहते थे. उनके पिताजी मेकॉन में कर्मचारी थे. ऐसे में धोनी के क्वार्टर से मुश्किल से 500 मीटर की दूरी पर यह समोसा शॉप है, जहां वे अक्सर जाया करते थे.

g

धोनी अपने स्ट्रगल के दिनों में यहां से खूब समोसा लेकर खाया करते थे. इनके समोसे की खास बात है इनका साइज और स्वाद. दोनों ही जबरदस्त होते हैं. एक समोसे की कीमत ₹7 है. आज भी यहां से धोनी के घर के लिए समोसे जाते हैं.

y

दूसरा आउटलेट है, रांची का पुरुलिया रोड स्थित ओह समोसा आउटलेट. यहां पर आपको मिलेंगे पनीर, मूंग दाल जैसे समोसे जो आपको पूरी रांची में और कहीं नहीं मिलेंगे. सिर्फ यही यहां पर आपको चीज समोसा से लेकर पिज़्ज़ा समोसा तक मिलेगा. इस तरह के यूनिक फ्लेवर के समोसे लोगों के बीच काफी हिट हो रहे हैं.

y

यहां की पैकिंग भी ऐसी है कि अगर आप किसी के घर ले जाना चाहते हैं तो इसे एकदम मिठाई के डब्बे की तरह पैक करके दिया जाता है, जो दिखने में काफी अच्छा लगता है. ऐसा लगता है गिफ्ट रैप किया गया है. एक समोसे की कीमत 15 से 20 रुपए है. लेकिन एक समोसे खा कर ही आपका पेट भर जाएगा.

y

तीसरा आउटलेट है, रांची का बम बम समोसा. यहां की बात ही कुछ और है. यहां आपको कम से कम आधा घंटा तो वेट करना ही पड़ेगा. जब यह समोसा निकलता है तो उससे पहले लाइन लगाकर लोग इंतजार करते हैं.

y

देखकर ऐसा लगता है मानो फ्री में कुछ बंट रहा हो. लोग ऐसे लूटने के लिए दौड़े चले आते हैं. दरअसल, इस समोसे की फ्रेशनेस लाजवाब है और यह समोसा करीब 25 साल पुराना है. ऐसे में लोगों का विश्वास, यहां पर काफी अधिक है. ऐसा टेस्ट आपको पूरे रांची में कहीं नहीं मिलेगा.

y

इसके बाद आप आ जाइए रांची के कडरू स्थित समोसे शॉप में, जोकि शिव मंदिर के पास है. यहां पर तो आपको 24 घंटे समोसा मिलेगा. आप सुबह के 5:00 बजे आइये या रात के 10:00 बजे या दोपहर के 12:00 बजे, हर वक्त लोगों की भीड़ लगी रहती है. यहां पर समोसा ₹10 पीस है और साइज एकदम किंग जैसा जिसे फ्रेश तेल में छाना जाता है.

y

इसके अलावा आप आ सकते हैं रांची के अप्पर बाजार की समोसा शॉप में. यहां की खास बात ये है कि पूरे रांची में यहीं पर इकलौता मटर डालकर समोसा बनाया जाता है. यानी मटर समोसा के लिए यह पूरे रांची क्या झारखंड में लोकप्रिय है. समोसे की कीमत ₹10 पीस है. एकदम फ्रेश मटर इस्तेमाल होती है और हाइजीन का पूरा ख्याल रखा जाता है.

homelifestyle

समोसा खाना है तो बस इन्हीं दुकानों पर आना है…भीड़ ऐसी जैसे बंट रहा भंडारा!



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments