राजस्थान सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए खेल कोटे से पांच पुलिसकर्मियों को स्पेशल प्रमोशन देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को इस प्रस्ताव पर सहमति जारी की, जिसके
.
स्पेशल प्रमोशन पाने वालों में उप निरीक्षक पद पर कार्यरत सुप्रभा शर्मा, पूजा, निधि शर्मा और मुन्नका मलिक शामिल हैं। इन चारों को निरीक्षक पद पर प्रमोट किया गया है। इसके साथ ही आरएसी की प्लाटून कमांडर मुन्नका मलिक को कंपनी कमांडर के पद पर भी प्रमोट किया गया है। इन सभी खिलाड़ियों का प्रमोशन विभाग में खाली चल रही पोस्ट पर किया गया है।
चीन में आयोजित एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता
इन पांचों पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। इनमें सुप्रभा शर्मा, निधि शर्मा और मुन्नका मलिक ने चीन में आयोजित 19वें एशियाई खेलों में कबड्डी में स्वर्ण पदक जीता था। वहीं, पूजा ने इंदौर में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल कर राजस्थान का नाम रोशन किया था।
सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को सम्मान और बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध
प्रमोशन पाने वाले सभी खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मान और बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह स्पेशल प्रमोशन केवल खिलाड़ियों की उपलब्धियों का सम्मान नहीं, बल्कि, प्रदेश के युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने का प्रयास भी है।
इन प्रमोशन को राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम 1989 के प्रावधानों के तहत मंजूरी दी गई है। महानिदेशक पुलिस के आदेश पर गठित समिति ने खिलाड़ियों की उपलब्धियों और पात्रता की जांच के बाद इन प्रमोशन की अनुशंसा की थी। जिसके बाद अब सरकार का यह निर्णय खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

