Monday, December 1, 2025
Homeएजुकेशनराजस्थान में प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, जान लें एग्जाम पैटर्न समेत...

राजस्थान में प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, जान लें एग्जाम पैटर्न समेत जरूरी डिटेल


Image Source : PEXELS
सांकेतिक फोटो

अगर आपने राजस्थान में निकली एग्रीकल्चर स्कूल लेक्चरर (प्रोफेसर) भर्ती के लिए आवेदन किया है तो ये खबर आपके लिए ही है। इन पदों (राजस्थान एग्रीकल्चर स्कूल लेक्चरर (प्रोफेसर)) के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद हो चुकी है। इस भर्ती अभियान के जरिए 400 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा। लेकिन क्या आप इस भर्ती परीक्षा के एग्जाम पैटर्न से अवगत हैं। अगर आप इस विवरण से भिज्ञ नहीं हैं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के माध्यम से इससे अवगत होते हैं। 

क्या है एग्जाम पैटर्न?

नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार एग्जाम पैटर्न को समझ सकते हैं।

  • परीक्षा में दो पेपर होंगे – पेपर I और पेपर II। पहला पेपर 150 अंकों का और दूसरा पेपर 300 अंकों का होगा।
  • पेपर I की अवधि 1.5 घंटे और पेपर II की अवधि 3 घंटे होगी। दोनों पेपरों के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
  • अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है। 

क्या इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी?

परीक्षा चाहे कोई भी हो लेकिन नेगेटिव मार्किंग को लेकर हर उम्मीदवार के मन में प्रश्न रहता ही है। तो बता दें इस परीक्षा में भी नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों का एक-तिहाई अंक काटा जाएगा।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

  • आवेदक के पास यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त कृषि/बागवानी में चार वर्षीय स्नातक की डिग्री और यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त कृषि/बागवानी के संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से शिक्षा स्नातक (बी.एड.) की डिग्री होनी चाहिए।
  • आवेदक को देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी और राजस्थानी संस्कृति का कार्यसाधक ज्ञान भी होना चाहिए।
  • आयु सीमा: आवेदक की आयु 1 जनवरी 2026 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट है।

उम्मीदवारों को सलाही दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखें।

ये भी पढ़ें- 

UPSC CDS 2 result 2025: जल्द जारी होगा परिणाम? इन आसान स्टेप्स से कर सकेंगे चेक

Latest Education News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments