Friday, July 25, 2025
Homeबॉलीवुड'रामायणम्' में भरत बनेगा ये एक्टर, भूमि पेडनेकर संग किया विवादित सीरीज...

‘रामायणम्’ में भरत बनेगा ये एक्टर, भूमि पेडनेकर संग किया विवादित सीरीज में काम, जीत चुका है नेशनल अवॉर्ड


Last Updated:

नितेश तिवारी ‘रामायण’ में रवि दुबे लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं. अब खुलासा हो गया है कि भरत का रोल कौन निभा रहा है? एक्टर हाल में वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ में ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर संग नजर आए थे.

‘रामायणम्’ में भरत बनेगा नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर.

हाइलाइट्स

  • आदिनाथ कोठारे निभाएंगे भरत का किरदार
  • आदिनाथ कोठारे ने ‘द रॉयल्स’ में किया काम
  • आदिनाथ कोठारे ने जीता नेशनल अवॉर्ड
मुंबई. नितेश तिवारी की ‘रामायणम्’ बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. मेकर्स ने इस महीने की शुरुआत में फिल्म का टीजर जारी किया. इसमें राम के रूप में रणबीर कपूर और रावण के रूप में यश की झलक देखने को मिली. फिल्म में साई पल्लवी ने सीता किरदार निभाया है. जबकि रवि दुबे लक्ष्मण के किरदार में और सनी देओल हनुमान के रोल में हैं. अब मेकर्स को भरत का किरदार निभाने वाला एक्टर मिल गया है. एक्टर ने खुद इसका खुलासा किया है और भरत के किरदार को निभाने को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जताई है.

‘रामायणम्’ में भरत का किरदार आदिनाथ कोठारे निभाएंगे, जो हाल में रिलीज हुई ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर स्टारर सीरीज ‘द रॉयल्स’ में नजर आए थे. आदिनाथ, मराठी फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर और फिल्ममेकर हैं. अदिनाथ ने खुलासा किया है कि वह इस पौराणिक महाकाव्य में भरत का किरदार निभाएंगे.

Adinath Kothare
आदिनाथ कोठारे की फिल्म ‘पाणी’ ने कई मराठी फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीते थे.

आदिनाथ कोठारे ने ‘रामायणम्’ प्रोड्यूसर का जताया आभार

आदिनाथ कोठारे ने आगे कहा, “और नमित मल्होत्रा सर का भी धन्यवाद जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे इतने महत्वपूर्ण किरदार की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी. मुझे लगता है. हमें इसे करीब से देखने का सौभाग्य मिला है. और मुझे इस बड़ी फिल्म में अवसर मिलने का बहुत सौभाग्य मिला है, न केवल एक एक्टर, फिल्म मेकर, इंसानके रूप में, बल्कि इस विशाल फिल्म निर्माण के पैमाने को देखने का मौका मिला है. कोई भी फिल्म स्कूल आपको यह नहीं सिखा सकता.”

आदिनाथ कोठारे की सीरीज और फिल्में

अदिनाथ कोठारे एक नेशनल अवॉर्ड विजेता फिल्म मेकरस और एक्टर हैं. उन्हें हाल ही में ‘द रॉयल्स’ में देखा गया था. इस सीरीज को लेकर काफी विवाद हुआ था. सीरीज में राज परिवार को गलत तरीके से दिखाने के लिए कई राजाओं ने इसकी आलोचना की थी. इस पर  उन्होंने ‘पानी’, ‘अवताराची गोष्ठा’, ‘नीलकंठ मास्टर’, और ‘चंद्रमुखी’ समेत कई मराठी फिल्मों में काम किया है.

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

homeentertainment

‘रामायणम्’ में भरत बनेगा ये एक्टर, भूमि पेडनेकर संग किया विवादित सीरीज में काम



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments