Last Updated:
नितेश तिवारी ‘रामायण’ में रवि दुबे लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं. अब खुलासा हो गया है कि भरत का रोल कौन निभा रहा है? एक्टर हाल में वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ में ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर संग नजर आए थे.
हाइलाइट्स
- आदिनाथ कोठारे निभाएंगे भरत का किरदार
- आदिनाथ कोठारे ने ‘द रॉयल्स’ में किया काम
- आदिनाथ कोठारे ने जीता नेशनल अवॉर्ड
‘रामायणम्’ में भरत का किरदार आदिनाथ कोठारे निभाएंगे, जो हाल में रिलीज हुई ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर स्टारर सीरीज ‘द रॉयल्स’ में नजर आए थे. आदिनाथ, मराठी फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर और फिल्ममेकर हैं. अदिनाथ ने खुलासा किया है कि वह इस पौराणिक महाकाव्य में भरत का किरदार निभाएंगे.

आदिनाथ कोठारे की फिल्म ‘पाणी’ ने कई मराठी फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीते थे.
आदिनाथ कोठारे ने ‘रामायणम्’ प्रोड्यूसर का जताया आभार
आदिनाथ कोठारे की सीरीज और फिल्में
अदिनाथ कोठारे एक नेशनल अवॉर्ड विजेता फिल्म मेकरस और एक्टर हैं. उन्हें हाल ही में ‘द रॉयल्स’ में देखा गया था. इस सीरीज को लेकर काफी विवाद हुआ था. सीरीज में राज परिवार को गलत तरीके से दिखाने के लिए कई राजाओं ने इसकी आलोचना की थी. इस पर उन्होंने ‘पानी’, ‘अवताराची गोष्ठा’, ‘नीलकंठ मास्टर’, और ‘चंद्रमुखी’ समेत कई मराठी फिल्मों में काम किया है.

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें