Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यउत्तरप्रदेशरायबरेली में रिश्वत लेते VDO का वीडियो सामने आया: परिवार रजिस्टर...

रायबरेली में रिश्वत लेते VDO का वीडियो सामने आया: परिवार रजिस्टर की नकल के लिए पैसे लेने वाले ग्राम विकास अधिकारी निलंबित – Raebareli News


आशीष कुमार श्रीवास्तव | रायबरेली3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रायबरेली के जगतपुर ब्लॉक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी (VDO) सीतांशु प्रकाश शुक्ला को रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया सामने आया। वीडियो में VDO परिवार रजिस्टर की नकल बनाने के एवज में पैसे लेते नजर आ रहे हैं।

ललुआ का पुरवा मजरे उंडवा गांव के किसान सहदेव ने कैमरे पर रिश्वत देने की पुष्टि की है। वीडियो वायरल होने के बाद जिला विकास अधिकारी (DDO) अरुण कुमार ने तुरंत कार्रवाई की।

वीडियो में VDO रिश्वत लेते नजर आए।

वीडियो में VDO रिश्वत लेते नजर आए।

DDO ने उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक नियमावली के तहत VDO सीतांशु प्रकाश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्हें कार्यालय खंड विकास अधिकारी दिनशागौरा से संबद्ध कर दिया गया है। इस मामले की जांच के लिए खंड विकास अधिकारी महाराजगंज को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments