Monday, July 28, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशरिमझिम बारिश से नहीं बढ़ रहा गंभीर डेम का जल स्तर, अब...

रिमझिम बारिश से नहीं बढ़ रहा गंभीर डेम का जल स्तर, अब 16 दिन का ही पानी बचा – Ujjain News



जलकार्य प्रभारी का तर्क- नर्मदा को गंभीर लाइन से जोड़ने के लिए पत्र लिखा, कलेक्टर बोले- पत्र नहीं मिला

.

जब प्यास लगे, तब कुआं खोदना…। ये कहावत इन दिनों नगर निगम और पीएचई के जिम्मेदारों पर स​टीक बैठ रही है। इसलिए कि रिमझिम बारिश के बीच भी गंभीर का जल स्तर घट रहा है। गंभीर में केवल 16 दिन सप्लाय का ही पानी बचा है। ऐसे में जिम्मेदार पेयजल आपूर्ति के विकल्प के तौर पर नर्मदा लाइन को गंभीर की लाइन से जुड़वाने के प्रयास कर रहे हैं।

हालांकि इनके ये प्रयास कहां तक और कब सफल होंगे? इसे लेकर भी संशय है। क्योंकि निगम की जलकार्य समिति के प्रभारी प्रकाश शर्मा का कहना है उन्होंने चिंतामण ब्रिज के पास से गुजर रही नर्मदा की पाइप लाइन से गऊघाट वाली गंभीर की पाइप लाइन तक टी कनेक्शन देते हुए उप लाइन जुड़वाने की मांग का पत्र कलेक्टर रोशनकुमार सिंह को लिखा है।

क्योंकि इस कार्य के लिए एनवीडीए से भी स्वीकृति लेना जरूरी है। इसके अलावा लाइन जोड़ने में मौके पर बनने वाले ब्रिज की डिजाइन के प्रभावित नहीं होने का भी ध्यान रखा जाना जरूरी है। और ये काम प्रशासनिक दखल और प्रभाव के बगैर होना संभव नहीं है। इधर, जब इस संबंध में कलेक्टर सिंह से चर्चा की गई तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि शनिवार तक उन्हें ऐसा कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ।

जलकर पूरा ले रहें तो फिर सप्लाय में कटौती क्यों?

गंभीर डेम की क्षमता 2250 एमसीएफटी है। इसका जल स्तर घटकर 750 एमसीएफटी रह गया था, तभी यानी 15 अप्रैल से जिम्मेदारों ने शहर में एक दिन छोड़कर जलप्रदाय की व्यवस्था लागू करवाई। इस उम्मीद के साथ ही समय रहते अच्छी बारिश होने पर गंभीर का जल स्तर बढ़ेगा और पुन: रोजाना पेयजल आपूर्ति की जाने लगेगी।

लेकिन जुलाई खत्म होने आ रहा है और जो िरमझिम बारिश हो रही है, वह नाकाफी ही साबित हो रही है। गंभीर के घटते जलस्तर का हवाला देकर यदि आने वाले समय में जिम्मेदार दो दिन छोड़कर जलप्रदाय करवाने लगेंगे तो इसमें जनता का क्या कसूर? वह तो जलकर महीनेभर का जमा कर रही है। फिर जल आपूर्ति में कटौती व ये परेशानी क्यों? इसका जवाब जिम्मेदारों को देना चाहिए।

ठोस विकल्प पर काम नहीं हुआ तो होगी ​मुश्किल… इधर, लगातार हो रही रिमझिम बारिश के बीच रविवार को गंभीर का जल स्तर 182 एमसीएफटी रह गया। इसमें से 100 एमसीएफटी डेड स्टोरेज को छोड़ दें तो सप्लाय इतना केवल 82 एमसीएफटी ही है। इससे केवल 16 बार शहर में जलप्रदाय किया जा सकता है। ये आंकड़े निश्चित रूप से चिंता बढ़ाने वाले और सोचने पर मजबूर करने वाले हैं। यदि जिम्मेदार जल्द ही पेयजल आपूर्ति के ठोस विकल्प पर काम नहीं कर पाए तो मुश्किल खड़ी हो जाएगी।

गंभीर डेम पूर्ण क्षमता से भरने के लिए बिलकेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर कामना की

अभी तक हुई बारिश के बाद भी गंभीर डेम का जलस्तर नहीं बढ़ पाया। गंभीर में मौजूद ​पानी से शहर में 16 दिन का ही जलप्रदाय हो सकता है। ऐसे में गंभीर डेम को पूर्ण क्षमता के साथ शीघ्र भरने एवं शहर में अच्छी वर्षा की कामना के लिए रविवार को विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, नगर भाजपा अध्यक्ष संजय अग्रवाल, जलकार्य समिति प्रभारी प्रकाश शर्मा द्वारा भगवान बिलकेश्वर महादेव का पूजन अर्चन कर जलाभिषेक किया।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments