Sunday, July 20, 2025
Homeबॉलीवुडरिलीज होते ही छाया 'सन ऑफ सरदार 2' का नया गाना 'नचदी',...

रिलीज होते ही छाया ‘सन ऑफ सरदार 2’ का नया गाना ‘नचदी’, मृणाल ठाकुर ने लगाया ग्लैमर का तड़का


Last Updated:

Son Of Sardar 2 New Song: अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का गाना ‘नचदी’ सोमवार 14 जुलाई को रिलीज हुआ, जिसे कुछ ही वक्त में लाखों व्यूज मिल गए. गाना लोगों को पसंद आ रहा है.

‘सन ऑफ सरदार 2’ 25 जुलाई को रिलीज होगी.

हाइलाइट्स

  • ‘सन ऑफ सरदार’ में अजय देवगन जस्सी के रोल में हैं.
  • फिल्म में संजय दत्त डॉन का रोल निभा रहे हैं.
  • मूल फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ में सोनाक्षी सिन्हा लीड एक्ट्रेस थीं.
नई दिल्ली: फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के गाने ‘नचदी’ में फिल्म की लीड जोड़ी ग्लैमर का तड़का लगाते हुए नजर आ रही हैं. मृणाल ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर गाने का वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘राबिया का गाना आ गया है.’ साथ ही, अजय देवगन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर सॉन्ग वीडियो शेयर किया है.

गाने को ‘नेहा कक्कड़’ ने गाया है और इसके लिरिक्स ‘जानी’ ने दिए है, गाने पर तुरंत लाखों व्यूज आ चुके हैं. सॉन्ग में अजय देवगन, कुब्रा सैत, रोशनी वालिया और दीपक डोबरियाल भी हैं. इससे पहले, फिल्म का गाना ‘पहला तू’ अजय देवगन के खास डांस स्टेप की वजह से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म में रवि किशन, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, शरत सक्सेना, साहिल मेहता और दिवंगत मुकुल देव भी हैं.

25 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा था, ‘एक्शन! इमोशन्स! कन्फ्यूजन का भंडार. जस्सी वापस आ गया है, और इस बार सब कुछ डबल है. ‘सन ऑफ सरदार 2′ 25 जुलाई को सिनेमाघरों में आ रही है!’ यह फिल्म एक्शन, कॉमेडी और पंजाबी अंदाज से भरपूर और मनोरंजक होगी. ट्रेलर की शुरुआत ‘सन ऑफ सरदार’ की पुरानी यादों के साथ होती है, जो दर्शकों को जस्सी की बेकाबू और मजेदार दुनिया में वापस ले जाती है

संजय दत्त बने हैं डॉन
फिल्म को जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और टी-सीरीज ने मिलकर बनाया है. यह फिल्म 2012 की हिट ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है. साल 2012 में रिलीज हुई ‘सन ऑफ सरदार’ में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थीं. उस फिल्म में अजय देवगन ने ‘जस्सी’ और संजय दत्त ने ‘बिल्लू’ का किरदार निभाया था. सीक्वल में संजय दत्त एक बार फिर डॉन के किरदार में लौटेंगे. वहीं, इसमें पहले विजय राज के लिए लिखा गया किरदार अब संजय मिश्रा निभाते दिखेंगे.

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

homeentertainment

रिलीज होते ही छाया ‘सन ऑफ सरदार 2’ का नया गाना ‘नचदी’, मिले लाखों व्यूज



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments