लखनऊ के गुडंबा थानाक्षेत्र में खुर्रमनगर पुल पर गलत दिशा से आ रही क्वीड ने स्वीफ्ट डिजायर कार ने टक्कर मार दी। क्वीड मुंशी पुलिया की तरफ से टेढ़ी पुलिया की तरफ गलत लेन पर जा रही थी। तभी हादसा हो गया।
.
सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे खुर्रमनगर पुल पर दो कारों में एक्सीडेंट हो गया। अपनी लेन से आ रही स्वीफ्ट डिजायर कार की टक्कर गलत दिशा से आ रही क्वीड से हो गई। गनीमत रही कि कार का एयरबैग खुलने से बड़ा हादसा टल गया। मौके पर वहां भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। दोनों पक्षों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
दोनों तरफ लगी गाड़ी की लाइन
हादसे के बाद घटनास्थल पर गाड़ियों की लाइन लग गई। लोग गाड़ियों से उतरकर हादसे का वीडियो बनाने लगे। कार सवार दोनों पक्षों में तीखी झड़प भी हुई। हालांकि सभी के सुरक्षित होने की वजह से समझाकर शांत कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सुचारू रुप से ट्रैफिक खुलवाया।

