लखनऊ के मड़ियांव इलाके में पुलिस ने एक प्लाट में जुए खेल रहे 12 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि रायपुर स्थित सिटी लाइफ हॉस्पिटल के पीछे कृष्णा कॉलोनी में एक खाली प्लॉट पर कुछ लोग ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर ज
.
ये हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए लोगों में अभिषेक सोनी, अजीज, इकरार, मोहम्मद, अवधेश कुमार, मोहम्मद अरशद, संदीप, राजू, मोहम्मद नदीम, सिराजुल हसन और सलमान शामिल है। मौके से पुलिस ने 89,000 रुपए नकद, 52 ताश के पत्ते और दो नई ताश की गड्डियां बरामद कीं।
इस बरामदगी के आधार पर मड़ियांव पुलिस ने धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने हिरासत में लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

