Monday, December 1, 2025
Homeराज्यबिहारलालू की सड़कें ओम पुरी के गाल जैसी थीं-सम्राट चौधरी: मोतिहारी...

लालू की सड़कें ओम पुरी के गाल जैसी थीं-सम्राट चौधरी: मोतिहारी में डिप्टी सीएम बोले-तेजस्वी बताएं, डेढ़ साल की उम्र में करोड़पति कैसे बने – Motihari (East Champaran) News



बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार का दौर अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। इसी कड़ी में शनिवार को पूर्वी चंपारण के चिरैया विधानसभा क्षेत्र के बारा जयराम मैदान में एनडीए प्रत्याशी लालबाबू गुप्ता के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बि

.

लालू की सड़कें थीं ओम पुरी के गाल जैसी

अपने चुटीले अंदाज में सम्राट चौधरी ने कहा, लालू यादव ने कहा था कि बिहार की सड़कें हेमा मालिनी के गाल जैसी होंगी, लेकिन उनकी सरकार में सड़कें ओम पुरी के गाल जैसी बन गईं है। पता ही नहीं चलता था कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है।

उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने पिछले सालों में विकास की वह तस्वीर पेश की है, जिसकी कल्पना पहले संभव नहीं थी।

तेजस्वी बताएं, डेढ़ साल की उम्र में करोड़पति कैसे बने?

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हर घर नौकरी के वादे पर तंज कसते हुए सम्राट चौधरी ने कहा, जब उनके पिता को 15 साल का मौका मिला तब एक भी नौकरी नहीं दे पाए, तो बेटा 20 महीने में क्या कर लेगा? केवल घोटाला ही कर सकता है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, तेजस्वी यादव यह भी बताएं कि डेढ़ साल की उम्र में करोड़पति बनने का फॉर्मूला क्या था, ताकि आम जनता भी उसका लाभ उठा सके।

लालटेन का मतलब है लालू + टेन

डिप्टी सीएम ने कहा, लालटेन का मतलब है लालू + टेन यानी लालू, राबड़ी और उनके नौ बच्चे। ये लोग सिर्फ अपने परिवार के विकास के बारे में सोचते हैं, जनता के बारे में नहीं। उन्होंने लोगों से अपील की कि चिरैया की जनता इस बार एनडीए प्रत्याशी लालबाबू गुप्ता को भारी मतों से विजयी बनाए, ताकि क्षेत्र का विकास और तेज़ी से हो सके।

भीड़ में दिखा जोश, नारों से गूंजा मैदान

सभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। सम्राट चौधरी के भाषण के दौरान सम्राट चौधरी जिंदाबाद और फिर एक बार, NDA सरकार के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments