Tuesday, July 22, 2025
Homeराज्यदिल्लीवकीलों को समन भेजने पर सुप्रीम कोर्ट ED से नाराज: कहा-...

वकीलों को समन भेजने पर सुप्रीम कोर्ट ED से नाराज: कहा- सारी हदें पार कर रही; वकीलों के खिलाफ आपराधियों को परामर्श देने पर कार्रवाई की थी


  • Hindi News
  • National
  • Supreme Court Vs ED; Enforcement Directorate Action Limits| CJI BR Gavai

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा, ‘प्रवर्तन निदेशालय (ED) सारी हदें पार कर रहा है।’ सुप्रीम कोर्ट ने यह बात दो वकीलों को आपराधिक मामलों के आरोपियों को कानूनी सलाह देने के मामले में ईडी के समन पर कही।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक वकील और मुवक्किल के बीच की बातचीत विशेष होती है। भले ही वह गलत हो। उनके खिलाफ नोटिस कैसे जारी किए जा सकते हैं। कुछ तो गाइडलाइन होनी चाहिए।

CJI बीआर गवई और जस्टिस के. विनोद चंद्रन की बेंच ने इस मामले में स्वत: नोटिस लिया था। यह मामला सीनियर एडवोकेट अरविंद दातार और प्रताप वेणुगोपाल से जुड़ा है। ED ने दोनों को आपराधिक मामलों के आरोपियों को परामर्श देने के बाद तलब किया था। अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी।

ED की तरफ से बोले SG- हमने वकीलों को समन न देने कहा है

सरकार और ED की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट की टिप्पणी पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को हाईलेवल पर रखा गया है। जांच एजेंसी को वकीलों को कानूनी सलाह देने के लिए नोटिस नहीं देने के लिए कहा गया है। मेहता ने कहा कि झूठी कहानियां गढ़कर संस्थानों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

मेहता ने कहा- जहां तक कमेंट का सवाल है, कभी-कभी ये अलग-अलग मामलों के आधार पर गलत तरीके से बनाई जाती हैं। यह मैं कह रहा हूं, ED नहीं। एक संस्था के खिलाफ एक कहानी गढ़ने की एक साजिश है। कोर्ट को कुछ मामलों में अतिक्रमण का पता चल सकता है।

अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने भी कहा कि उन्होंने ED के अधिकारियों से बात की है। उन्हें बताया है कि वकीलों को समन भेजना गलत था क्योंकि वकीलों को कानूनी राय देने के लिए समन नहीं किया जा सकता।

मेहता ने मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर राय बनाने को लेकर भी सचेत किया। जब मेहता ने घोटालों में आरोपी नेताओं का जिक्र किया तो CJI बोले- हमने पहले ही कहा था कि इसका राजनीतिकरण मत कीजिए।

वकीलों ने उठाया कानूनी पेशे में आजादी का मुद्दा

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने चीन और तुर्की के साथ मुद्दे का हवाला देते हुए कहा, भारत को उन दूसरे देशों की राह पर नहीं चलना चाहिए जिन्होंने कानूनी पेशे की स्वतंत्रता पर हमला किया है।उन्होंने कहा- इसे हमेशा के लिए रद्द कर देना चाहिए। कहते हैं तुर्की में, पूरी बार एसोसिएशन को भंग कर दिया गया। चीन में भी ऐसा ही मामला है।

वकीलों को खासकर कानूनी राय देने के लिए, तलब करना एक खतरनाक मिसाल कायम कर रहा है। वरना इसका पूरी न्याय व्यवस्था पर नकारात्मक असर पड़ेगा। वकील स्वतंत्र रूप से सलाह नहीं दे पाएंगे।

CM सिद्धारमैया के MUDA केस में भी ED को फटकारा

CJI बीआर गवई और जस्टिस के.विनोद चंद्रन की बेंच ने मैसूर अर्बन डेवलपमेंट बोर्ड (MUDA) केस में ED की अपील की सुनवाई के दौरान ED को फटकार लगाई। बेंच ने कहा- राजनीतिक लड़ाइयां चुनाव में लड़ी जानी चाहिए, जांच एजेंसियों के जरिए नहीं। ED का इस तरह इस्तेमाल क्यों हो रहा है? की। हमारा मुंह मत खुलवाइए। नहीं तो हम ED के बारे में कठोर टिप्पणियां करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

दरअसल, ED ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी बीएम पार्वती को MUDA केस में समन भेजा था। कर्नाटक हाईकोर्ट ने मार्च में यह समन रद्द कर दिया था। ED ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने आखिर में ED की अपील खारिज कर दी। पढ़ें पूरी खबर…

ये खबर भी पढ़ें…

जस्टिस वर्मा को सरनेम से बुलाने पर वकील को फटकार: सुप्रीम कोर्ट बोला- क्या वे आपके दोस्त हैं, वे अब भी जज हैं, मर्यादा में रहिए

सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस बी आर गवई ने सोमवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा को उनके सरनेम से संबोधित करने पर एक वकील को फटकार लगाई। दरअसल, वकील मैथ्यूज नेदुम्परा सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस वर्मा को सिर्फ ‘वर्मा’ कहकर संबोधित कर रहे थे। इस पर CJI ने कहा, ‘क्या वे आपके दोस्त हैं? वे अब भी जस्टिस वर्मा हैं। आप उन्हें कैसे संबोधित करते हैं? थोड़ी मर्यादा रखिए। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments