महिला वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान टीम की घनघोर बेइज्जती हो गई है. उसे पूरे टूर्नामेंट में एक भी जीत नहीं मिली. पाकिस्तान पूरे वर्ल्ड कप में इकलौती टीम रही जो एक भी मैच नहीं जीत पाई. हालांकि वो अभी टेबल में सबसे निचले स्थान पर नहीं है. टेबल में सबसे नीचे बांग्लादेश है, जिसने अभी तक टूर्नामेंट में एक मैच जीता है.
पाकिस्तान टीम के वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के हाथों 7 विकेट की चौंकाने वाली हार से हुई थी. उसके बाद भारतीय टीम ने उसे 88 रनों से रौंद डाला था. पाक टीम उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 107 रन और दक्षिण अफ्रीका के हाथों 150 रनों की बड़ी हार का शिकार बन चुकी है.
पाकिस्तान टीम चाहे वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं जीत पाई, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उसने सारे मैच हारे हैं. दरअसल उसके तीन मैच बारिश की भेंट चढ़ गए थे, इसलिए उसके टेबल में 3 अंक हैं. यही कारण है कि वो टेबल में बांग्लादेश से ऊपर है. अब पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया है, जिसमें सिर्फ 4.2 ओवरों का खेल हो पाया.
सेमीफाइनल में किस किसने किया क्वालीफाई
गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, भारत, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. इनमें भारतीय टीम के क्वालीफाई होने पर एक दिलचस्प नियम सामने आया है. दरअसल अभी भारत और न्यूजीलैंड, दोनों के 6 मैच हो चुके हैं. भारत के अभी 6 अंक और न्यूजीलैंड के 4 अंक हैं. अगर टीम इंडिया अपना अगला मैच बड़े अंतर से हार जाती है, वहीं न्यूजीलैंड अगला मैच बड़े अंतर से जीत गई तो उसका नेट रन रेट टीम इंडिया से बेहतर हो जाएगा. मगर यहां पहले नेट रन रेट के पहलू पर नहीं बल्कि मैच जीतने की संख्या पर गौर किया जाएगा. भारत पहले ही 3 मैच जीत चुका है, जबकि न्यूजीलैंड अब तक सिर्फ एक मैच जीत पाई है. ऐसे में जीत की संख्या में न्यूजीलैंड, भारत से आगे नहीं निकल पाएगा. अगर जीत की संख्या बराबर होतीं तब नेट रन रेट अमल में लिया जाता.
यह भी पढ़ें:
ODI में सबसे ज्यादा बार ‘जीरो’ पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज, टॉप-5 लिस्ट में विराट किस नंबर पर?

