Thursday, January 15, 2026
Homeबॉलीवुड'वह मेरी वजह से...' सुशांत सिंह राजपूत केस पर रिया चक्रवर्ती ने...

‘वह मेरी वजह से…’ सुशांत सिंह राजपूत केस पर रिया चक्रवर्ती ने तोड़ी चुप्पी, अपने सबसे बुरे वक्त को किया याद


Last Updated:

Sushant Singh Rajput Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्हें क्लीन चिट मिली तब वह बिल्कुल भी खुश नहीं थीं.

'वह मेरी वजह से...' सुशांत सिंह राजपूत केस पर रिया चक्रवर्ती ने तोड़ी चुप्पीरिया चक्रवर्ती ने बताया कि जेल में उन्हें चीजों की अहमियत समझ आई थी.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर सुर्खियों में रहीं. इस मामले में उन्हें 28 दिनों तक जेल में बिताने पड़े थे. अब रिया चक्रवर्ती ने बताया कि इस केस के बाद उन पर और उनके परिवार पर क्या गुजरी. एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया कि सीबीआई से क्लीन चिट मिलने के बाद भी वह बिल्कुल भी खुश नहीं थीं.

हाल ही में NDTV के प्रोग्राम में रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत केस और उसके बाद मुश्किल वक्त को लेकर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि सुशांत की मौत के बाद कई महीनों तक उन्हें आलोचना और दुख का सामना करना पड़ा, जिसने उनके जीवन और परिवार को हमेशा के लिए बदल दिया.

क्लीन चिट मिलने पर भी नहीं थी खुशी

उन्होंने कहा, ‘क्लीन चिट मिलने के बावजूद मैं हमेशा जानती थी कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है. लोगों ने कहा कि मेरी वजह से उनकी मौत नहीं हुई. लेकिन जब क्लीन चिट मिली, तब भी मुझे खुशी महसूस नहीं हुई. मुझे बस इस बात की खुशी थी कि मेरे पेरेंट्स को राहत मिली. मगर हम वो पहले जैसे बेफिक्र लोग नहीं रहे. वो पल हमारी जिंदगी को हमेशा के लिए बदल गया. अब वो सब कुछ वापस नहीं आ सकता.’

जेल में बिताने पड़े थे 28 दिन

रिया चक्रवर्ती ने जेल में बिताए 28 दिनों को लेकर बात की और और बताया कि इस अनुभव ने उनकी सोच को पूरी तरह बदल दिया. उन्होंने कहा, ‘आपको सब कुछ समझ में आने लगता है कि आपके पास क्या था, उस वक्त जब आपको लगता था कि कुछ नहीं है. क्योंकि वहां (जेल में) तो सच में कुछ नहीं मिलता. आप अपने माता-पिता को भी हल्के में नहीं ले सकते, जो रोज पूछते हैं कि खाना खाया या नहीं? जेल में आपकी देखभाल करने वाला कोई नहीं होता. लेकिन मुझे सबसे ज्यादा अपने परिवार की याद आई.’

जेल में समझ आती है अहमियत

एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि जेल का अनुभव इंसान को रिश्तों और मूल्यों को फिर से सोचने पर मजबूर कर देता है. रिया ने बताया, ‘जेल जाकर आप एक अलग इंसान बन जाते हैं. आप ये सोचना बंद कर देते हैं कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं, क्योंकि वो सोच आपको डिप्रेशन में ले जा सकती है. आप खाने की अहमियत समझने लगते हैं. घर का दाल‑चावल भी उस वक्त पिज्जा से कम नहीं लगता और तब समझ आता है कि इस दुनिया में आपके असली दोस्त सिर्फ 3-4 ही हैं, बाकी सब तो दोस्त नहीं हैं.’

बेल मिलने पर रिया चक्रवर्ती ने किया था डांस

मुश्किलों के बीच भी रिया चक्रवर्ती ने छोटे-छोटे पलों में खुशियां फैलाने की कोशिश की. उन्होंने कहा, ‘लोग मुझसे कहते थे कि डांस करो. मैंने बेल वाले दिन नागिन डांस किया. मुझे लगा कि कौन जाने फिर कब उनसे मिलना हो. अगर मैं उन्हें एक पल की खुशी दे सकती हूं, तो क्यों नहीं? उनमें से ज्यादातर महिलाएं निर्दोष हैं और ऐसी अंडर ट्रायल जेलों में बिल्कुल उम्मीद खो चुकी हैं.’

क्या है सुशांत सिंह राजपूत केस?

बताते चलें कि जून 2020 में सुशांत सिंह राजपूत मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे. यह मामला बेहद चर्चित बन गया और देशभर का ध्यान खींचा. मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई, ताकि सुशांत की मौत से जुड़े वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके. कई महीनों की जांच के बाद सीबीआई ने निष्कर्ष निकाला कि रिया चक्रवर्ती या उनके करीबी किसी व्यक्ति के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं हैं, जो उन्हें इस मामले में दोषी ठहराए. इसके साथ ही रिया को क्लीन चिट दी गई और उनके खिलाफ लगे सभी आरोप वापस ले लिए गए.

authorimg

Kamta Prasad

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

‘वह मेरी वजह से…’ सुशांत सिंह राजपूत केस पर रिया चक्रवर्ती ने तोड़ी चुप्पी



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments