Last Updated:
Sushant Singh Rajput Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्हें क्लीन चिट मिली तब वह बिल्कुल भी खुश नहीं थीं.
रिया चक्रवर्ती ने बताया कि जेल में उन्हें चीजों की अहमियत समझ आई थी.क्लीन चिट मिलने पर भी नहीं थी खुशी
जेल में बिताने पड़े थे 28 दिन
जेल में समझ आती है अहमियत
एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि जेल का अनुभव इंसान को रिश्तों और मूल्यों को फिर से सोचने पर मजबूर कर देता है. रिया ने बताया, ‘जेल जाकर आप एक अलग इंसान बन जाते हैं. आप ये सोचना बंद कर देते हैं कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं, क्योंकि वो सोच आपको डिप्रेशन में ले जा सकती है. आप खाने की अहमियत समझने लगते हैं. घर का दाल‑चावल भी उस वक्त पिज्जा से कम नहीं लगता और तब समझ आता है कि इस दुनिया में आपके असली दोस्त सिर्फ 3-4 ही हैं, बाकी सब तो दोस्त नहीं हैं.’
बेल मिलने पर रिया चक्रवर्ती ने किया था डांस
क्या है सुशांत सिंह राजपूत केस?
बताते चलें कि जून 2020 में सुशांत सिंह राजपूत मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे. यह मामला बेहद चर्चित बन गया और देशभर का ध्यान खींचा. मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई, ताकि सुशांत की मौत से जुड़े वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके. कई महीनों की जांच के बाद सीबीआई ने निष्कर्ष निकाला कि रिया चक्रवर्ती या उनके करीबी किसी व्यक्ति के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं हैं, जो उन्हें इस मामले में दोषी ठहराए. इसके साथ ही रिया को क्लीन चिट दी गई और उनके खिलाफ लगे सभी आरोप वापस ले लिए गए.

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें

