वाराणसी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 52वें दौरे पर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पीएम के आगमन से लेकर दिल्ली वापसी तक शहर की कई सड़कें पूरी तरह से नो व्हीकल जोन रहेंगी। वहीं इन सड़कों को जोड़ने वाली राहों पर डायवर्जन लागू रहेगा।
.
पीएम के आगमन पर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक का डायवर्जन लागू किया गया है। इसके बाद मॉरीशस पीएम के मूवमेंट पर शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन और नो व्हीकल जोन रहेंगे। इस पूरे रूट पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को प्वाइंट वार कमान सौंपी गई है।
वहीं, ट्रैफिक पुलिस के एडीसीपी ने वीवीआईपी के पुलिस लाइन से पुलिस लाइन चौराहा, कचहरी चौराहा, अम्बेडकर चौराहा, आशियाना तिराहा, मिंट हाउस, होटल ताज तक आम जनता को नहीं आने की अपील की है। इस पूरे इलाके में सड़कों को छोड़कर वैकल्पिक मार्ग से जाने की अपील की है ।
शहर के लोग कचहरी, पुलिस लाइंस, ताज होटल, नदेसर या इस पूरी इलाके में कहीं नही जा सकेंगे। इस रूट की सभी दुकानें भी पुलिस-प्रशासन ने बंद करवा दी है। वहीं शाम को लंका, सिगरा और गंगा घाट के किनारे का इलाका जाम के झाम से जूझना तय है ।
सबसे पहले जानिए सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक डायवर्जन
पीएम नरेंद्र मोदी के एयरपोर्ट आते ही पूरा रूट जीरो ट्रैफिक हो जाएगा। मकमूल आलम रोड पर वीरेंद्र सिंह पेट्रोल पंप तिराहा से किसी भी प्रकार के पाहन को पुलिस लाइन चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, खजुरी रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो पांडेपुर चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जाएगा।
कालीमाता मंदिर चौराहा से पुलिस लाइन, पांडेपुर चौराह से पुलिस लाइन और भोजूवीर चौराह से पुलिस लाइन और अली बाजार तक किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। वाहनों को पाण्डेयपुर चौराहा से हुकुलगंज रोड या महावीर मंदिर रोड के तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
देत्राबीर तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को कचहरी चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को भोजूबीर तिराहा के तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो गिलट बाजार तिराहा होकर भेजा जाएगा। कोई भी वाहन जेपी मेहता तिराहा से अम्बेडकर चौराहा की तरफ नहीं जाएगा। इन वाहनों को सेंट्रल जेल रोड तिराहा की तरफ भेजा जाएगा।
जेएचवी मॉल तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को आशियाना या ताज मार्ग पर नहीं जाने दिया जाएगा। इंडिया होटल चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मिट हाउस नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को कैंटोमेंट की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो फुलवरिया होकर अपने गन्तव्य को भेजा जाएगा। नदेसर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को इंडिया होटल चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।

