Monday, July 7, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशवाहन चोरी का आरोपी गिरफ्तार: हाफिजगंज पुलिस ने चोरी की विटारा-ब्रेजा...

वाहन चोरी का आरोपी गिरफ्तार: हाफिजगंज पुलिस ने चोरी की विटारा-ब्रेजा कार के साथ मोबीन खान को पकड़ा – Bareilly News


शशांक राठौर | बरेली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बरेली के थाना हाफिजगंज पुलिस ने वाहन चोरी के एक मामले में मोबीन खान को गिरफ्तार किया है। मोबीन खान ग्राम मुल्लापुर का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही थाना हाफिजगंज में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

30 जून 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एनएच-24 पर चेकिंग के दौरान एक विटारा ब्रेजा कार को रोका। कार का नंबर UP14CY4203 था। जांच में पता चला कि कार हापुड़ क्षेत्र से चोरी की गई थी।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने कार बिजनौर के एक व्यक्ति से खरीदी थी। इसके बाद फर्जी रजिस्ट्रेशन करवा लिया। आरोपी ने कार नसीम अहमद को चलाने के लिए दी थी। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने कार की चेसिस और इंजन नंबर भी बदलवा दिए थे।

पुलिस ने चोरी की कार को धारा 207 MV Act के तहत सीज़ कर लिया है। मामले की जांच जारी है। गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक वैभव गुप्ता, कांस्टेबल अनुराग सविन और संदीप कुमार की टीम शामिल थी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments